अमेज़न प्राइम ने रिलीज़ से चंद घंटे पहले ‘मिर्ज़ापुर 2’ को लेकर किया ख़ास एलान,
नई दिल्ली,VON NEWS. बस चंद घंटों का इंतज़ार और… इसके बाद मिर्ज़ापुर 2 दर्शकों के बीच भौकाल मचाने पहुंच जाएगी, लेकिन इस बार अमेज़न प्राइम ने एक वॉच पार्टी का भी इंतज़ाम किया है, जिसमें मिर्ज़ापुर के फैंस दूसरे सीज़न का लुत्फ़ एक साथ उठा सकेंगे। इसके लिए प्राइम ने ट्विटर पर इनवाइट किया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सबसे बहुप्रतीक्षित सीरीज़ में शामिल मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न 22 अक्टूबर को मध्य रात्रि 12 बजे स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
इससे ठीक आधा घंटा पहले यानि 11.30 बजे से वॉच पार्टी आयोजित की जा रही है। प्राइम ने इसकी सूचना देते हुए लिखा- इस ट्वीट को मिर्ज़ापुर वॉच पार्टी का निमंत्रण मानिए। इस बार साथ में भौकाल करेंगे। तारीख़- 22 अक्टूबर। समय- रात 11.30 बजे से।