निर्मला सीतारमण ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, पढ़े पूरी खबर

पटना,VON NEWS. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुरुवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया। घोषणा पत्र पटना में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जारी किया। बीजेपी का घोषणा पत्र प्रमुख दलों व विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) के बाद सामने आया है। सभी प्रमुख दलों ने भी अपने घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं।

बीजेपी के घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्‍य व 11 संकल्‍प की बात की गई है। यह बिहार के विकास का विजन डॉक्‍युमेंट है। इसमें बिहार को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आइटी हब बनाने का वादा किया गया है। साथ ही पांच साल में पांच लाख रोजगार देने तथा 2022 तक 30 लाख परिवारों को पक्‍के मकान देने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र की खास बातें, एक नजर

– पांच साल में देंगे पांच लाख रोजगार।

– स्‍कूल-कॉलेज में तीन लाख शिक्षकों की नियुक्तियां हाेंगी।

– एक लाख लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में नौकरियां दी जाएंगी।

– बिहार को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आइटी हब बनाया जाएगा।

– कोरोना का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

– दलहन खरीद को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में शामिल किया जाएगा।

– बिहार को मछली उत्‍पादन में नंबर वन बनाया जाएगा।

– दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का संचालन 2024 तक किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने जारी किया घोषणा पत्र

घोषणा पत्र को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया हे।इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) एवं बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaisawal) सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button