चार नवंबर तक चंडीगढ़ सहित कई ट्रेनें निरस्त, पढ़िये पूरी खबर
लखनऊ,VON NEWS. पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अब ट्रेनों पर अधिक प्रभाव पड़ रहा है। अब तक लखनऊ से पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को अंबाला में निरस्त किया जा रहा था। अब रेेेलवे ने चार नवंबर तक जम्मू और पंजाब के अलावा लखनऊ से चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे ने ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
किसानों ने चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में बैठक कर पांच नवंबर तक मालगाड़ियों के संचालन काे बाधित न करने का निर्णय लिया है। लेकिन यात्री ट्रेनों को न चलाए जाने की चेतावनी दी है। चार नवंबर को पंजाब के किसानों की एक बैठक और होगी, जिसमें 29 किसान संगठन पांच नवंबर को चक्का जाम करने पर निर्णय लेंगे। इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अपनी कई यात्री ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
जिसमें पूजा स्पेशल ट्रेन 02231 लखनऊ चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक लखनऊ से रवाना नहीं होगी। वहीं 02232 चंडीगढ़ लखनऊ पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर से पांच नवंबर तक चंडीगढ़ से रवाना नहीं 04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्टूबर से तीन नवंबर, 04997 वाराणसी-भठिंडा स्पेशल 26 अक्टूबर से चार नवंबर तक, 04924 चंडीगढ़ गोरखपुर पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर और 04923 स्पेशल 23 अक्टूबर से चार नवंबर तक निरस्त रहेगी।
इसी प्रकार 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को और 02588 जम्मूतवी गोरखपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्टूबर को, 05097 भागलपुर जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 29 और 05098 जम्मूतवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस को 27 अक्टूबर को रद्द किया जाएगा।
ट्रेन 03255 पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक और 03256 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक,02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस स्पेशल 23 अक्टूबर से तीन नवंबर तक जबकि 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक निरस्त कर दी गई है।