नवरात्रि के मौके पर वायरल हुआ रश्मि देसाई का बंगाली बाला लुक

नई दिल्ली,VON NEWS. बिग बॉस’ फेम टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। रश्मि भोजपुरी सिनेमा की भी जानी मानी अभिनेत्री हैं। ​रश्मि हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर छाई रही हैं।

हाल ही में ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस रश्मि ने ब्राइडल गेटअप में फोटोशूट करवाया था, जो काफी चर्चा में थी। वहीं अब इनकी बंगाली लुक की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों के देखकर फैंस के दिल की धड़कनें तेज हो रही हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बंगाली बाला के गेटअप में कुछ तसवीरें शेयर की है। नवरात्रि के खास अवसर पर उनके इस लुक को काफी पसन्द किया जा रहा है। इन तसवीरों को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो जा रहा है। अबतक एक्ट्रेस की इस तस्वीर को लाखों बार देखा जा चुका है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रश्मि देसाई मैरून कलर की साड़ी नजर आ रही हैं। वहीं उनके बाद खुले हैं। हाथों में लाल चूड़ियां पहनने के साथ ही उन्होंने मांग में सिंदूर भर रखा है। साथ ही उनके हाथों में जलता हुआ दीपक नजर आ रहा है। इन तस्वीरों पर फैंस काफी लाइक्स और कमेंट्स रहते हैं।

रश्मि की इन फोटोज पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘कातिलाना लुक’। एक ने लिखा, ‘कितना सोना तुझे रब ने बनाया’। वहीं एक ने लिखा, ‘अति सुन्दर’। एक ने लिखा, ‘परफेक्ट बंगाली’। तो कई यूजर्स ने उन्हें ‘बिग बॉस 14’ में देखने की डिमांड कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button