मुश्किल वक्त में IPL से बाहर हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़ा मैच विनर ब्रावो,
नई दिल्ली,VON NEWS. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर और एक बड़े मैच विनर ड्वेन ब्रावो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैँ।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उनको चोट लगी थी जिसके बाद वह राजस्थान के मैच में नहीं खेले थे। अब टीम के कार्यकारी अधिकारी ने बताया का है ब्रावो घर जा रहे है और आगे के मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। तीन बार की चैंपियन टीम ने अब तक 10 मैच में से सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है।
अब उसके पास महज 4 मुकाबले बचे हैं और हर मैच में जीतने के बाद भी प्लेऑफ में टीम के पहुंचने की उम्मीद कम है। इन अहम मुकाबलों से पहले टीम को ऑलराउंडर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का दर्द झेलना पड़ रहा है।
एएनआई से बात करते हुए टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बताया कि ब्रावो अब आगे टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे और वो घर वापस लौटने को तैयार हैं।
उनकी ग्रोइंग इंजरी की वजह से आइपीएल छोड़ना पड़ रहा है जो दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हुई थी। उन्होंने कहा, नहीं, अब टूर्नामेंट इस भाग में ब्रावो नहीं खेलने वाले हैं। ग्रोइंग इंजरी की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वो एक दो दिन में ही अपने घर वापस लौट जाएंगे।