पुलिस इंस्पेक्टर शरद सिंह ने 24 नक्सलियों को किया है, ढेर

अंबिकापुर,VON NEWS. सरगुजा संभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही में लगे निरीक्षक शरद सिंह नक्सल मोर्चे पर अदम्य वीरता और साहस का परिचय दे चुके हैं। वे एक ऐसे पुलिस अधिकारी के रूप में चर्चित हैं जिन्होंने बतौर आरक्षक जिस थाने में सेवा दी थी उसी थाने में कुछ वर्षों बाद ही उन्हें प्रभारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था।

यह अवसर नक्सलियों के खिलाफ सफलतापूर्वक ऑपरेशन पूरा करने के कारण आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की वजह से मिला। वीरता और साहस के लिए कई पुरस्कारों से नवाजे गए निरीक्षक शरद सिंह ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है।

सरगुजा के रहने वाले शरद सिंह ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक के रूप में कार्यभार संभाला था। 10 सितंबर 2003 को उन्हें सशस्त्र बल में कार्य करने का अवसर मिला था। उस दौरान उन्होंने बस्तर पुलिस रेंज के सुकमा जिले के कोंटा थाने में बतौर आरक्षक अपनी सेवाएं दी।

लगभग 4 वर्षों तक वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में सेवा देते रहे। वर्ष 2007 में जब छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती शुरू हुई तो उन्होंने इसमें हिस्सा लिया। सरगुजा जिला पुलिस बल में वर्ष 2007 में उनकी नियुक्ति हुई। सरगुजा जिले के सीतापुर और अंबिकापुर थाने में आरक्षक के पद पर कार्य करने के दौरान लूटपाट करने वाले शातिर अपराधियों की धरपकड़ करने के साथ ही मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्यवाही करने वाले पुलिस टीम का हिस्सा रहे।

बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य के लिए वन टाइम प्रमोशन की शुरुआत हुई तो उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कार्य करने के मिले अवसर को स्वीकार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button