MS Dhoni ने IPL में रचा इतिहास-

नई दिल्ली,VON NEWS. IPL 2020 CSK vs RR: सोमवार 19 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 37वें मुकाबले में जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने एक इतिहास रच दिया था।

एमएस धौनी आइपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी तो पहले ही थे। वे इस मैच के साथ 200 आइपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इस तरह उन्होंने इतिहास रचा, लेकिन उनको इस बात जानकारी ही नहीं थी।

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमएस धौनी अपने 200वें आइपीएल मैच में मैदान पर थे। इस मुकाबले के लिए जब वे टॉस के लिए गए तो उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे 200वां मैच खेल रहे हैं।

टॉस के दौरान जब उनसे टॉस प्रजेंटर और पूर्व कीवी क्रिकेटर डैनी मॉरिसन ने पूछा कि आप 200वां आइपीएल मैच खेल रहे हैं इस बारे में क्या कहेंगे? इसके जवाब में एमएस धौनी ने बड़ा ही हैरान करने वाला बयान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button