बिहार में ताबड़तोड़ 18 रैलियां करेंगे योगी आदित्यनाथ, पढ़े पूरी खबर
पटना, VON NEWS. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंचता दिख रहा है। (NDA) की चुनावी रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं,
लेकिन इसके पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की रैली शुरू होने जा रही है। योगी आदित्यनाथ बिहार में पहले चरण में मतदान के लिए छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे। उनकी रैलियों की शुरुआत 20 अक्टूबर को बिहार के कैमूर से होगी। मंगलवार को ही वे अरवल और रोहतास में भी जनता से रूबरू होंगे।
छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे यूपी के मुख्यमंत्री
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी छह दिनों में 18 रैलियां करेंगे। उनकी हर दिन औसतन तीन रैलियां होने जा रहीं हैं। बिहार में उनकी पहली रैली मंगलवार 20 अक्टूबर को है।
मंगगवार को वे कैमूर, अरवल और रोहतास में तीन रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से है। दूसरी रैली अरवल में अपराह्न दो बजे से तो तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में अपराह्न 3.15 बजे से होनी है। रैलियों के लिए योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ही सुबह में लखनऊ से रवाना होंगे।
बीजेपी के स्टार प्रचारक है योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। बिहार में उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए यहां उनकी बढ़ती मांग को देखते हुए उन्हें चुनाव प्रचार में उतारा है। वे बिहार चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल पार्टी के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं।
बिहार में छह दिन में होगी 18 रैलियां
योगी आदित्यनाथ के बिहार में 20 और 21 अक्टूबर के दो दिवसीय दौरे में कुल छह रैलियां होनी तय हो चुकी हैं। योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार के अनुसार बिहार में छह दिन में उनकी 18 रैलियां हो सकती हैं।