हुलिया बदल चुका है कुल्लू-पढ़े पूरी खबर
फरीदाबाद VON NEWS : गांव नचौली निवासी कुलभूषण उर्फ कुल्लू पुलिस को चकमा देने के लिए कई बार हुलिया बदल चुका है। पहले वह दाढ़ी रखता था, मगर फरवरी में अन्नी हत्याकांड को अंजाम देकर फरार होने के बाद उसने दाढ़ी हटवा दी और हल्की मूंछे रख लीं। पहले के मुकाबले उसने वजन भी काफी कम किया है।
उसने सिर पर लगातार टोपी लगाना शुरू कर दिया था। वह शास्त्री नगर दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड उर्वशी के साथ किराए के मकान में रुका हुआ था। वह जिम, टहलने के अलावा बाजार में खरीदारी के लिए भी निकलता था। जब भी वह घर से बाहर निकलता तो चेहरे पर मास्क लगाकर निकलता था। फरार होने के बाद उसने परिवार से संपर्क छोड़ दिया था।
एसीपी आदर्शदीप ने दावा किया है कि आरोपित कुलभूषण उर्फ कुल्लू ने क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी एसआइ सुमेर सिंह को जान से मारने की धमकी दे दी थी। कुलभूषण पहले फरीदाबाद में कुख्यात हुए फ्रैक्चर गैंग का सरगना भी रह चुका है। साल 2018 में सुमेर सिंह ने ही कुलभूषण को गिरफ्तार किया था।
कुलभूषण द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात सुमेर सिंह ने क्राइम ब्रांचों की मीटिग के दौरान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह को बताई थी। यह सुनकर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने कुलभूषण पर इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही इंस्पेक्टर विमल कुमार व इंस्पेक्टर संदीप कुमार को कुलभूषण को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद दोनों ने दिन-रात एक कर दिया था। आरोपित को भेजा सफदरजंग अस्पताल
मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर विमल को भी पैर में चोट लगी है। वहीं कुल्लू को दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उसके पैर में खून नहीं रुक रहा। डाक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआइ अनूप सिंह, एचसी यशपाल, वसीम, सिपाही दिनेश, मनोज, योगेश व मनजीत शामिल थे।