आने वाले समय में शेयर बाजार ऊपर चढ़ेगा या आएगा नीचे -जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS. Nifty मंगलवार को करीब 12,000 के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, तीन कारणों से वह गिरकर 11,650 अंक के स्तर के आसपास आ गया।
यूरोप में नए सिरे से लॉकडाउन की आशंका, चीन द्वारा युद्ध की धमकी और मुकेश अंबानी को लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने की कोरी अफवाह को इनका कारक बताया गया। आइए हम इस बात का विश्लेषण करते हैं कि इस तरह की अफवाहों से बाजार कैसे टूट जाते हैं।
हमने आपको बताया था कि कॉल और पुट की वजह से हर एक्सपायरी के समय 50,000 से एक लाख करोड़ रुपये तक का बिजनेस होता है। जब कॉल ऊपर चढ़ता है और Nifty में बढ़त रहती है तो लोग कॉल चुनते हैं और प्रीमियम के साथ कॉल खरीदते हैं।
इसकी वजह है कि बहुत अधिक मार्जिन की वजह से लोग फ्यूचर्स मार्केट में जाना अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। इस वजह से ट्रेडर्स ऑप्शन मार्केट की ओर अपना झुकाव दिखाते हैं।
आप परिकल्पना कीजिए कि उन्हें कितनी लागत बैठ रही है। निफ्टी जब 11,712 के स्तर पर था तो 11,700 के कॉल की ट्रेडिंग 140 रुपये के प्रीमियम पर हो रही थी।
इसका मतलब यह है कि अगर ट्रेडर को 11,700 के कॉल पर पैसे बनाने हैं तो निफ्टी के 11,800 अंक के स्तर से ऊपर जाने पर उसका प्रीमियम 140 रुपये 180 रुपये पर पहुंचेगा और उसे 40 रुपये का फायदा होगा