आमिर खान की बेटी इरा खान ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
नई दिल्ली, VON NEWS. आमिर खान की बेटी इरा खान पिछले 4 वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रही है, ने हाल ही में मेंटल हेल्थ को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया थाl इसके बाद उनकी पोस्ट पर कई नेगेटिव कमेंट आने लगेl इरा खान में नकारात्मक कमेंट करने वालों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए उन्हें ब्लॉक करने की धमकी दी है।
आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझने की बात कही थीl उनका इरादा ऐसा कर मानसिक स्वास्थ्य पर एक डिबेट शुरू करने की थीl जहां कई लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की हैl वहीं कई लोगों ने नकारात्मक कमेंट भी किए हैl
अब इरा खान ने इंस्टाग्राम पर नकारात्मक कमेंट करने वालों को चेतावनी दी हैl उन्होंने लिखा है, ‘मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मेरे पोस्ट पर आपने अगर नफरत भरी या गलत पोस्ट की है तो मैं आपका कमेंट डिलीट कर दूंगीl अगर आपने दोबारा किया, तो मैं आपको ब्लॉक कर दूंगीl’ इसके साथ ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोल भी शेयर किया हैl इसमें उन्होंने पूछा था, ‘क्या मैं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े पोस्ट पर नफरत भरे और गलत कमेंट करने वालों को डिलीट कर दूं?’
इसमें 56% लोगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा हैl वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर इरा खान ने एक वीडियो शेयर किया थाl इसमें उन्होंने कहा था कि वह पिछले कुछ वर्षों से डिप्रेशन से जूझ रही हैl
इरा ने लिखा, ‘हाय मैं डिप्रेस्ड हूंl पिछले 4 वर्षों से ऐसा हैl मैं एक डॉक्टर के पास भी जा चुकी हूं और मैं क्लिनिकली डिप्रैस हूं लेकिन अब मैं पहले के मुकाबले ठीक हूंl पिछले 1 वर्ष से अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मैं कुछ करना चाहती थी, पर मुझे पता नहीं था कि क्या करना है, तो मैंने यह तय किया कि मैं आपको अपनी जर्नी में साथ ले चलूंगीl मुझे आशा है कि ऐसा करने से आप मुझे ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगेl