ICICI बैंक का सर्वर डाउन पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS. भारत में ICICI बैंक की नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड लेनदेन और UPI की सेवाएं ठप हो गई हैं। कई प्रभावित ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है। कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि उन्हें लेनदेन के लिए ओटीपी नहीं मिल रहा है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ई-कॉमर्स बिक्री में ज्यादा डिमांड की वजह से ऐसा हो सकता है, या यह कुछ और ही मामला हो सकता है। पर उपलब्ध डिटेल के अनुसार दिन में लगभग 1:30 बजे शिकायत सबसे ज्यादा मिली।
कई प्रभावित ग्राहकों ने ICICI बैंक की वेबसाइट और ट्विटर पर बैंक को इसकी सूचना दी है। UPI और IMPS ट्रांसफर के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक के सर्वर गुरुवार शाम से डाउन थे।