सप्ताह के आखिरी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए Sensex,
VON NEWS .घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 254.57 अंक 0.64 फीसद चढ़कर 39982.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में गुरुवार को Sensex 39,728.41 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, शुक्रवार को NSE का Nifty भी 82.10 अंक यानी 0.70 फीसद की तेजी के साथ 11,762.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Sensex पर Tata Steel के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.38 फीसद का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। वहीं, HDFC Bank के शेयरों में 2.55 फीसद, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.38 फीसद, पावरग्रिड के शेयर में भी 2.38 फीसद और ओएनजीसी के शेयर में 2.27 फीसद की बढ़त देखने को मिली।
इनके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनजर्व, बजाज ऑटो, टाइटन, टीसीएस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, मारुति और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर भी हरे निशान के साथ बंद हुए।