हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई जमकर लड़ाई
VON NEWS. बिग बॉस 14 में आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान के बीच जमकर लड़ाई होती देखी जा सकती हैl दोनों एक दूसरे पर चिल्ला भी रहे हैंl बिग बॉस में तूफानी सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बिग बॉस 14 के घर में न सिर्फ नए खिलाड़ियों की कड़ी परीक्षा लेने बल्कि इस बार के सीजन के टोन को भी सेट करने के लिए आए हुए हैl
हालांकि आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता हैl यह लड़ाई जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के बीच खेले गए टास्क के दौरान विजेता को लेकर होती हैl निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच व्यक्तिगत सामान को पाने के लिए एक मुकाबला होता हैl
दरअसल वर्तमान में सभी कंटेस्टेंट को सामान लेने से पहले हिना खान से पूछना पड़ता हैl आज के एपिसोड में निक्की और जैसमिन को एक दूसरे के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए देखा जा सकता जा सकता हैl दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि सीनियर्स को विजेता घोषित करना होता हैl
हिना और गौहर को लगता है कि जैस्मिन के पास ज्यादा गेंदे हैंl वहीं सिद्धार्थ निक्की तंबोली का पक्ष लेते हैंl इसके बाद हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला से कहती है, ‘आप अपना काम करिएl’ इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि भले ही जैस्मिन उनकी अच्छी दोस्त है लेकिन वह गलत निर्णय नहीं लेना चाहतेl इस बार के सीजन में कुल 14 प्रतियोगी हैl इनमें से एक सारा गुरपाल बाहर निकल चुकी हैंl