बिहार में PM मोदी की पहली रैली कब जानिए!

पटना,VON NEWS. बिहार में आज रैलियों का दिन है। आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की दो रैलियां हैं। इमामगंज, ओबरा, बेलागंज व कुर्था में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की चार रैलियां हैं।

बीजेपी की ओर से उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Dy.CM Sushil Modi) का रोड शो मोहनिया, डिहरी व  आरा में है। नित्यानंद राय मनिहारी, वैशाली, अघौरा, सिरदला, रजौली व उजियारपुर में तो बिहार चुनाव में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय सिवान के गोरियाकोठी में जनता से रूबरू होंगे। आज मार्क्‍सवदी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CPM) अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करने जा रही है। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एवं राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) भी अपनी बात रखेंगे। बिहार में आज की चुनावी गतिविधियों की पल-पल की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

12.00 बजे: बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस ने बताया: बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 रैलियां  करेंगे। इनमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे। ये एनडीए की रैलियां होंगी। पहली रैली 23 अक्‍टूबर को सासाराम में होगी। उसी दिन गया व भागलपुर में भी प्रधानमंत्री की रैलियां होंगी।

11.30 बजे: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में यूपी के बीजेपी नेता की गाड़ी जब्त। मोतिहारी के केसरिया थाना की पुलिस ने विजधरी ओपी के पास बिना अनुमति चलाए जा रहे बीजेपी के झंडा के साथ वाहन को जब्‍त किेया।

11.00 बजे: चुनाव के लिए प्रचार के दौरान परसा में लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय का मंच टूट गया। इससे वे नीचे गिर पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button