पूजा के लिए सज चुके हैं बाजार:
देहरादून,VON NEWS. कल शनिवार से नवरात्र शुरू होने जा रहे हैं। नवरात्र की पूजा के लिए बाजार सज चुके हैं और जनता ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों को जाने की मनाही नहीं है, इसलिए दुकानदारों को भी पूजा का सामान से लेकर फूल माला, मूर्ति की अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
नवरात्र पूजा के लिए गुरुवार को हनुमान चौक, धमावाला, पलटन बाजार समेत अन्य बाजारों में खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। हालांकि, पिछले वर्षों के मुकाबले अब भी खरीदारी करने वालों की संख्या कम है। लेकिन लंबे समय से व्यापार में आई गिरावट के बाद अनलॉक-5 में व्यापार को गति मिलने से पूजा का सामान बेचने वाले एवं अन्य व्यापारियों के चेहरे की मुस्कान जरूर लौटने लगी है।
बता दें कि, इस महीने नवरात्र, दशहरा के साथ ही विवाह का सीजन भी हैं, जबकि नवंबर में करवा चौथ, दीपावली, धनतेरस आदि बड़े त्योहार आ रहे हैं। सभी त्योहारों के लिए दुकानदार भी तैयारी कर चुके। झंडा बाजार से हनुमान चौक तक पूजा की दुकानें सज चुकी हैं।
दुकानदारों के पास बीते नवरात्र का सामान भी बचा है, लेकिन ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से नया सामान मंगवाया जा रहा है।
बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमा और चित्र इस बार दुकानदारों ने दिल्ली व गाजियाबाद से मंगवाए हैं। हर साल दुर्गा पूजा के साथ ही नवरात्र में दुर्गा की छोटी मूर्तियां पहले कोलकाता से ही मंगवाई जाती थीं,
लेकिन इस बार कोरोना के चलते मूर्तियां नहीं आई। हनुमान चौक में पूजा का सामान बेचने वाले अमित जैन ने कहा कि लंबे समय बाद बाजार की रौनक लौटनी शुरू हुई है। अब लगातार त्योहार का सीजन है ऐसे में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।