पर्यावरण अनुकूल लाइटों से जगमगाएगा केदारनाथ धाम,

VON NEWS. प्रसिद्ध केदारनाथ धाम अब आकर्षक पर्यावरण अनुकूल लाइटों से जगमगाएगा। इसके लिए केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट और सूर्या रोशन कंपनी के बीच एमओयू हुआ है। नई टेक्नोलॉजी की इन लाइटों से बाबा केदार का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण केंद्र भी रहेगा।

एमओयू में केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट से उप निदेशक जितेंद्र कुमार व सूर्या रोशनी के महाप्रबंधक विशाल महिंद्रु ने हस्ताक्षर किए। केदारनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से की जा रही प्रकाश व्यवस्था के लिए सूर्या रोशनी नवीनतम टेक्नोलॉजी वाली पर्यावरण अनुकूल लाइटों से मंदिर को प्रकाशमय करेगी।

कंपनी अगले पांच वर्ष तक इन लाइटों का रखरखाव भी करेगी। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ के सौंदर्यीकरण की दिशा में यह करार महत्वपूर्ण है। इससे पूरे मंदिर की आभा नए स्वरूप में निखर कर सामने आएगी और अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button