Bigg Boss 14 में हिना खान का खुलासा
VON NEWS. बिग बॉस 14 में हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान तूफानी सीनियर्स के तौर पर खूब धूम मचा रहे हैं। बिग बॉस में इस बार सीनियर्स ने जूनियर्स के जिम्मे कई काम सौंपे हैं। हालांकि इस हफ्ते ही हिना खान सहित तीनों सीनियर्स घर से बाहर हो जाएंगे। शो में हिना ने अपनी कई पुरानी यादें कंटेस्टेंट राहुल वैद्य के साथ साझा की हैं।
हिना खान एक अच्छी गायिका हैं ये तो कई लोगों को पता है। बिग बॉस के घर में उन्हें कई बार गुनगुनाते हुए देखा गया है। अब बिग बॉस 14 के घर में हिना खान ने खुलासा किया कि उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए भी किस्मत आजमा चुकी हैं।
कंटेस्टेंट और गायक राहुल वैद्य से हिना खान बातचीत करती हैं और बताती हैं कि उन्होंने दिल्ली में कॉलेज के दिनों में इंडियन आइडल में ऑडिशन दिया था। हिना कहती हैं कि दिल्ली में कॉलेज के दिनों में वह अपने दोस्तों के साथ एक मॉल में गईं और शो के लिए ऑडिशन दिया।
हिना खान ने अपने संगीत के प्यार को लेकर कई बातें कीं। हिना बताती हैं कि वो इंडियन आइडल के दिल्ली ऑडिशन में टॉप 30 में आई थीं। बता दें कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए ऑडिशन दिया। अपने एक दोस्त के कहने पर हिना खान ने यह ऑडिशन दिया था। उन्होंने अभिनय में कोई प्रशिक्षण नहीं लिया था, लेकिन वह स्क्रीन टेस्ट में पास हो गईं
बिग बॉस की बात करें तो चर्चा है कि तीनों सीनियर्स के बाहर होने के बाद गौतम गुलाटी शो में जा सकते हैं। गौतम सीजन आठ के विजेता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर संकेत दिए कि वो घर में एंट्री करेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी पहुंच सकते हैं।