पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम त्रिवेन्द्र की पीठ
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कामकाज की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अब तक पीने का शुद्ध जल पाने से वंचित घरों में उत्तराखण्ड सरकार पानी का कनेक्शन दे रही है। इसके लिए महज एक रूपया शुल्क लिया जा रहा है। राज्य सरकार की जनहित की यह योजना अनुकरणीय है।
उत्तराखण्ड में नमामि गंगे मिशन के तहत पूरी हुई 6 परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं चारधाम की पवित्रता को अपने में समेटने वाली देवभूमि और उसके लोगों को नमन करता हूं। गंगा की निर्मलता सुनश्चित करने को आज 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। इन परियोजनाओं के लिए उत्तराखण्ड के लोगों को बधाई। उन्होंने कहा कि नमामि गंगा प्रोजेक्ट की वजह से उत्तराखण्ड की सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता में चार गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। गंगा में गिरने वाले 130 गंदे नालों में से अधिकांश को रोक दिया गया है।
https://youtu.be/8UFVZmVEbz4%20%20
चन्द्रेश्वर नगर में चार मंजिला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो चुका है। अब प्रयागराज की तरह हरिद्वार कुंभ में भी निर्मल गंगा का अनुभव श्रद्धालुओं को होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन ग्राम स्वराज, गांव के सशक्तीकरण को नई ऊर्जा देगा। पानी के प्रोजेक्ट का निर्माण व रखारखाव गांव के लोग करेंगे। इसके लिए जल समितियां गठित की जायेंगी। जल समितियों में 50 फीसदी भागेदारी महिलाओं की होगी, क्योंकि महिलायें जानती हैं कि पानी का क्या महत्व होता है।
—