*घट घट मेँ हैं राम ,मेरे राम,तेरे राम-*अशोक वर्मा
*घट घट मेँ हैं राम ,मेरे राम,तेरे राम-*अशोक वर्मा*
राजीव बहुउद्देशीय कंपलेक्स दुकानदार समिति, डिस्पेंसरी रोड द्वारा अयोध्या में किए जा रहे हैं राम मंदिर के शिलान्यास के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा तथा सभी दुकानदारों ने मिलकर श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण किया, दिये जलाएं और मिष्ठान का वितरण किया पूरा क्षेत्र जय सियाराम के नारों के उद्घघोष से गुंजयमान हो उठा ।सभी ने इस पावन पर्व पर एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई दी और मिष्ठान वितरित किया | इस अवसर पर केवल कुमार प्रधान ,जसपाल छाबड़ा, राम सोनी ,महेश कुमार, वरुण ,राजीव आनंद ,धीरज ,राजन चावला, पवन गुप्ता ,रामलाल ,अनीश आदि कहीं गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे।