हत्या आरोपी अतुल भटनागर ने वीडियो जारी कर कहा कि हरिओम आनंद का हिस्सा सुभारती में !

मेरठ : सुभारती यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज के अतुल भटनागर ने आज मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि हरिओम आनंद सुभारती के ट्रस्टी थे व उन्हें हटा दिया गया था व उनका 70-80 लाख का कर्ज सुभारती संस्थान के ऊपर था जो विभिन्न तारीखों पर वापस दिया गया था पर मानसी आनंद ने कहा कि अतुल भटनागर सही रकम नही बता रहे है क्योंकि उनके पिता स्व0 हरिओम आनंद ने उनको बताया था कि 150 करोड़ रुपये उन्होंने अतुल भटनागर को दिए हुए है और आज की मार्किट वेल्यू के हिसाब से 1/3 हिस्सा जोड़ने पर 1700 करोड़ रुपये मानसी आनंद को मिलने चाहिए । मानसी ने आरोप लगाया कि अपनी जान बचाने को अतुल मीडिया व पुलिस को

गुमराह करना चाहते हैं ।

आपको बता दे कि सी बी आई द्वारा  अतुल भटनागर के ऊपर हरिओम आनंद के नजदीकी व सुभारती के एकॉउंटेंट निर्मल शर्मा की हत्या में आरोप पत्र दाखिल किया हैं जिसमे स्पष्ट है कि अतुल भटनागर ने निर्मल शर्मा की हत्या करवाई है और अब हरिओम आनंद भी सुसाइड नोट लिख  गए कि उनकी आत्महत्या के जिम्मेदार अतुल भटनागर व उनका परिवार है । आज मानसी आनंद अपने बयान एसएसपी मेरठ के यहां दर्ज करवाएंगी ।

बरहाल पूरे प्रकरण को देख प्रथम दृष्ट्या अतुल भटनागर व उनके परिवार के लोग दोषी दिखते है और दाल में बहुत काला है ।बाकी सब जांच में सामने आ ही जायेगा क्योंकि अतुल भटनागर का वीडियो में यह मानना की हरीओम आनंद का पैसा उनकी तरफ था, FIR का मुख्य मुद्दा बनता है और अब देखना यह है कि पुलिस क्या कार्यवाही करती है क्योंकि मामला किसी की जान जाने का है जिसकी कोई कीमत नही होती और मामला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में डाल दिया गया हैं और आशा की जा रही है कि मानसी को न्याय मिलेगा ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य मंत्री ,उत्तराखंड श्री मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिख कर तत्काल आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है जिससे मानसी आनंद को न्याय मिल सके ।

यहाँ सुने क्या कहा निर्मल शर्मा के हत्यारे अतुल भटनागर ने :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button