असर दिखा रही मुख्यमंत्री की पहल पर वितरित ” आयुष रक्षा किट “
असर दिखा रही मुख्यमंत्री की पहल पर वितरित
” आयुष रक्षा किट “
देहरादून : कोरोना वारियर्स व् जनमानस के लिए उत्तराखंड के आयुष विभाग द्वारा आम जनमानस व् कोरोना वारियर्स के लिए निशुल्क वितरित की जा रही आयुष रक्षा किट का असर दिख रहा है व् आम जनमानस में यह इम्युनिटी बूस्टर के रूप में काम कर रही है
क्या है “आयुष रक्षा किट “
इसको बनाने वाली ऋषिकुल आयुर्वेदिक कम्पनी हरिद्वार के सुपरिटेंडेंट डॉ देवेंद्र सिंह सेमवाल कहते है कि इस किट में 3 औषधि है जिसमे एक क्वाथ /काढ़ा दूसरी आश्वगंधा व् तीसरी संशमनी वटी है
इस क्वाथ /काढ़े में गिलोय ,तुलसी ,पीपली ,सौंठ ,मुलेठी,वासा आदि विशेष औषधि है व् यह जी एम् पी सर्टिफाइड है व् यह उत्तम किस्म कि रोग प्रतिरोधक औषधि है
कैसे करती है असर
देहरादून के जिला के आयुर्वेदिक व् यूनानी अधिकारी डॉ सुरेश बडोनी कहते है कि इस क्वाथ को रात्रि में २० ग्राम क्वाथ व् ३२० ग्राम पानी ( १६ गुना ) में भिगो दे व् उसके बाद अगले दिन सुबह इसे स्टील पात्र में पकाये व् १/४ यानि ८० ग्राम पानी शेष रह जाने पर छान कर २ बराबर मात्राओ में सुबह व् शाम को सेवन करे आप चाहे तो स्वाद के अनुसार इसमें शहद व् निम्बू रास का प्रयोग भी कर सकते है साथ में एक गोली अश्वाशगंधा व् एक गोली संशमनी वटी भी ले। इससे आपके शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी व् कोरोना का दंश नहीं झेलना पड़ेगा क्यूंकि कोरोना ज्यादातर उन्ही को हो रहा है जिनमे प्रतिरोधक क्षमता कम है यह औषधि मनुष्य के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाती है
आसान है उपलब्धता