Rajasthan: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों का तोहफा जल्द , तेज हुई हलचल
जयपुर. राज्यसभा चुनाव होने के बाद अब प्रदेश की 8 अकादमियों में अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों का लंबा इंतजार खत्म हो सकता है. कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं को अगले महीने राजनीतिक नियुक्तियां मिल सकती हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सीएमओ के अधिकारियों ने फाइलें खंगालना भी शुरू कर दिया है. विभागों की ओर से 8 महीने पहले ही नियुक्तियों के लिए सीएमओ फाइलें भेज दी गई थी, लेकिन नियुक्तियों को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण मामला अटक गया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता में आए हुए डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं. लोकसभा चुनाव, कोरोना वायरस और राज्यसभा चुनाव के कारण नियुक्तियां लगातार आगे खिसकती रही. राज्य की 8 अकादमियों में अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. आठ माह पहले ही कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर सीएमओ को भेज दिया गया था, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया. इनमें अध्यक्षों और सदस्यों के तौर पर 50 से अधिक राजनीतिक लोगों को नियुक्तियां दी जानी हैं. इन सभी में 1-1 अध्यक्ष और तीन से पांच सदस्य नियुक्त किए जाने हैं.
इनमे की जानी है नियुक्तियां ;-