Rajasthan: कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियुक्तियों का तोहफा जल्द , तेज हुई हलचल

जयपुर. राज्यसभा चुनाव होने के बाद अब प्रदेश की 8 अकादमियों में अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों  का लंबा इंतजार खत्म हो सकता है. कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं को अगले महीने राजनीतिक नियुक्तियां मिल सकती हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सीएमओ के अधिकारियों ने फाइलें खंगालना भी शुरू कर दिया है. विभागों की ओर से 8 महीने पहले ही नियुक्तियों के लिए सीएमओ फाइलें भेज दी गई थी, लेकिन नियुक्तियों को लेकर सहमति नहीं बनने के कारण मामला अटक गया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता में आए हुए डेढ़ वर्ष से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अभी तक राजनीतिक नियुक्तियां नहीं हो पाई हैं. लोकसभा चुनाव, कोरोना वायरस और राज्यसभा चुनाव के कारण नियुक्तियां लगातार आगे खिसकती रही. राज्य की 8 अकादमियों में अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर राजनीतिक नियुक्तियों का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. आठ माह पहले ही कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर सीएमओ को भेज दिया गया था, लेकिन निर्णय नहीं हो पाया. इनमें अध्यक्षों और सदस्यों के तौर पर 50 से अधिक राजनीतिक लोगों को नियुक्तियां दी जानी हैं. इन सभी में 1-1 अध्यक्ष और तीन से पांच सदस्य नियुक्त किए जाने हैं.

 इनमे की जानी है नियुक्तियां  ;-

भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर

साहित्य अकादमी उदयपुर

संगीत नाटक आदमी जोधपुर

ब्रज भाषा अकादमी जयपुर

राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर

ललित कला अकादमी जयपुर

संस्कृत अकादमी जयपुर

पंजाबी भाषा अकादमी श्रीगंगानगर

उर्दू अकादमी जयपुर

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी लंबे समय से राजनीतिक नियुक्तियों की राह देख रहे हैं. प्रदेश स्तर, संभाग मुख्यालय और जिला तथा उपखंड स्तर पर विभिन्न समितियों, अकादमियों और बोर्डों में हजारों की तादाद में राजनीतिक निुयक्तियां होनी है. इसके लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी लंबे समय से बड़े नेताओं के यहां हाजिरी भर रहे हैं. पार्टी स्तर पर भी कई बार इस मसले पर चर्चा हो चुकी है, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़ंगा आ जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button