RAJASTHAN : राज्यसभा सदस्य बनाने, बोर्ड व निकायों के चेयरमैन का पद दिलवाने के लिए मांगे 70 करोड़ रुपये, टोकन मनी लेते ही हुए गिरफ्तार

जयपुर. राज्यसभा चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राजस्थान ) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अभियान में दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों ठग लोगों को राज्यसभा सदस्य बनाने, बोर्ड व निकायों के चेयरमैन का पद दिलवाने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में नियुक्ति और ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर मोटी रकम ऐंठते थे. एसओजी राजस्थान को जानकारी मिली कि भरतपुर निवासी राजवीर और भीलवाड़ा निवासी योगेन्द्र राज्यसभा सदस्य के रूप में नियुक्ति दिलाने के नाम पर 70 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की गई.

एसओजी के मुताबिक, दोनों आरोपियों द्वारा एफसीआई/यूथ बोर्ड चेयरमैन और राज्यसभा सदस्य बनवाने के नाम पर सौदे की बातचीत की जा रही थी. दोनों आरोपी परिवादी से यूथ बोर्ड का चेयरमैन बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे. आरोपी राजवीर और योगेन्द्र ने परिवादी को राज्यसभा सदस्य बनवाने के लिए 70 करोड़ रुपए की मांग की. एसओजी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल ने बताया की परिवादी की शिकायत पर एसओजी ने आरोपियों को टोकन मनी लेते गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button