COVID-19: राजस्थान में तेजी से बढ़ी मृत्यु दर, रिकवरी रेट घटी, 9 दिन में 69 मौतें :बुधवार को सुबह तक कुल 13,338 मरीज
जयपुर. राजस्थान में कोरोना (COVID-19) का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है और वहीं दूसरी ओर मृत्यु दर में वृद्धि (Increase in mortality) होती जा रही है. इसके साथ-साथ रिकवरी रेट में गिरावट (Recovery rate decreased) आती जा रही है. तीनों ही बातें राज्य सरकार की चिंता को बढ़ाने वाली है. गत एक सप्ताह के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है. वहीं रिकवरी रेट पर भी इसका खासा असर देखने को मिला है.
रिकवरी रेट घटकर 74 फीसदी के आसपास आई
प्रदेश में 8 जून तक कुल मौतों का आंकड़ा 240 था. यह 17 जून तक बढ़कर 309 हो गया है. यानी कि 9 दिन में 69 मौतों से यह आंकड़ा 25 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ गया है. केवल 9 दिन में ही इतनी मौतें होना सरकार की चिंता को बढ़ा रहा है. एक ओर तो सरकार जांचों की गति को बढ़ाकर नए पॉजिटिव केस ढूंढ रही है वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में गंभीर स्थिति में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में जो रिकवरी रेट बढ़कर करीब 76 फीसदी के आसपास पहुंच गई थी वह भी घटकर 74 फीसदी के आस पास आ गई है.
अब तक कुल 13,338 मरीज सामने आ चुके हैं