राष्ट्रीय लोकतांत्रतिक पार्टी : राज्यसभा चुनाव में तीनों विधायक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रतिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में उसके तीनों विधायक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही मतदान करेंगे।
बेनीवाल न केवल भाजपा की बैठक में शामिल हुए बल्कि मीडिया को भाजपा को समर्थन देने की स्पष्ट जानकारी भी दी
बेनीवाल ने कांग्रेस पर उनके विधायको को पक्ष में करने के लिए पैसों का लालच देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक कभी भी लालच में नहीं आने वाले है तथा भाजपा को ही मतदान करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर समस्याओं को नहीं सुलझाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण का माहौल खत्म होने के बाद राज्य सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया के निवास पर भजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में राज्यसभा चुनाव पर चर्चा की गई तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रतिक पार्टी ने भाजपा उम्मीदवारों को अपना समर्थन भी दिया। बैठक के बाद कटारिया ने बताया कि सोलह जून को एक रिसोर्ट में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायकों को राज्यसभा चुनाव की मतदान की प्रक्रिया समझाई जाएगी
बैठक में पार्टी अध्यक्ष सतीश पूनियां , प्रतिपक्ष उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा संगठन महामंत्री चंदशेखर भी मौजूद थे।