UNLOCK-1 DAY 14 जयपुर में आज से बिना परमिशन भारी वाहनों की रात में भी नो एंट्री

जयपुर. राजस्थान में रविवार सुबह कोरोना के 131 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें धौलपुर में 40, भरतपुर में 34, जयपुर में 15, अलवर में 12, बीकानेर में 9, नागौर में 5, दौसा और सवाई माधोपुर में 3-3, उदयपुर में 2, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और करौली में 1-1 पॉजिटिव मिला। वहीं, राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12532 पहुंच गया। 4 मरीजों की मौत भी हुई है। इनमें भरतपुर में 2, गंगानगर और जयपुर में 1-1 की जान गई। राज्य में कुल 286 मरीजों की मौत हुई है।

 

जयपुर में भारी वाहनों की अब रात में भी नो एंट्री रहेगी। जिन भारी वाहनों को शहर में आना है उनके लिए पुलिस परमिशन जरूरी होगी। ऐसे में अब रात को टोंक रोड, अजमेर रोड पर 200 फीट, सीकर रोड पर रोड नंबर 12, दिल्ली और आगरा रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर से शहर की तरफ रात को आने वाले भारी वाहन भी बंद रहेंगे। संसार चंद्र रोड पर भी भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। केवल झोटवाडा, विश्वकर्मा, दुर्गापुरा और मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में अनुमति के समय में वाहन बिना पास के आ-जा सकेंगे। केवल सेना, पुलिस और राजकीय उपक्रमों के वाहन, अति आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन, पुलिस से परमिशन लेकर आने वाले भारी वाहन ही शहर में आ सकेंगे।

 

उदयपुर: मेल नर्स बोला- स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कर रहा था, संक्रमित हो गया
एमबी हॉस्पिटल की कोरोना सुपर स्पेशियलिटी के आईसीयू में भर्ती 40 साल के मेल नर्स की कोरोना से हालत नाजुक है।

जोधपुर: 4 जगह एक ही घर से मिले मरीज

शहर में चार जगहों पर एक ही घर से कई कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें मंडोर के फूलबाग मंडोर में 6 (बैंककर्मी के परिजन), 185 पोलो सेकेंड में 5, ए-106 शास्त्रीनगर में 4 और ई-30 केएन नगर में 3 मरीज एक ही परिवार के सामने आए।

 

अजमेर: पॉजिटिव युवक ने सैलून में दाढ़ी बनवाई, रेस्टोरेंट में चाय भी पी

ब्यावर एसबीआई की मुख्य शाखा के जिस स्टाफ की रिपोर्ट शनिवार काे काेराेना पॉजिटिव आई, वह अस्पताल आने से पहले पुराना मसूदा रोड स्थित एक सैलून में दाढ़ी बनवाने गया था। वहीं के एक रेस्टोरेंट में चाय भी पी थी। उस समय सैलून में कई लाेग मौजूद थे। चिकित्सा विभाग अब सैलून और रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ कर रहा है।

कोरोना पॉजिटव युवक के संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाने के लिए एक विशेष टीम बनाई है। पॉजिटिव बैंककर्मी ब्यावर मसूदा रोड निवासी है और ब्यावर एसबीआई की मुख्य शाखा में कार्यरत है।

 

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2522 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2198 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 971, पाली में 749, उदयपुर में 602, कोटा में 545, नागौर में 543, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 415, झालावाड़ में 342, सीकर में 364, चित्तौड़गढ़ में 200, सिरोही में 279, झुंझुनूं में 214, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 188, चूरू में 187, टोंक में 180, राजसमंद में 166, बीकानेर में 130, बाड़मेर में 122, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90 मरीज मिले।

  • अलवर में 262, धौलपुर में 150, दौसा में 86, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 58, करौली में 40, हनुमानगढ़ में 34, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 20, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 64 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 286 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 128 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18,  भरतपुर में 17, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 7, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 18 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

  • 2815 एक्टिव केस: राज्य में अब तक कुल 5 लाख 84 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें अब तक कुल 12532 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 9431 लोग रिकवर हो चुके। 9059 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 2815 एक्टिव केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button