खाता किसी भी बैंक में हो डाकघर से निकालें पैसे, डाक विभाग ने शुरू किया एईपीएस सिस्टम
आपका खाता भले ही किसी भी निजी या सरकारी बैंक में हो, अब आप अपने नजदीकी डाकघर से पैसा निकाल सकते हैं। डाक विभाग ने आधार युक्त भुगतान प्रणाली (एईपीएस) दिसंबर में ही शुरू कर दी थी, लेकिन अब इसे सभी डाकघरों में लागू कर दिया गया है। इसके लिए विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।