Rajasthan COVID-19 : प्रदेश में अब तक 12,532 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 286 लोगों की मौत
जयपुर, राजस्थान में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में रविवार को 131 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12532 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 286 लोगों की मौत हुई है। अलवर 12, भरतपुर 34, भीलवाड़ा 1, बीकानेर 9, चित्तौड़गढ़ 1, दौसा 3, धौलपुर 40, जयपुर 15, कोटा 1, करौली 1, नागौर 5, सवाईमाधोपुर 3, उदयपुर 2, अन्य 4 है।