उत्तराखंड के 31 युवा बने सेना में अफसर
देहरादून सेना में सिपाही का रैंक पर हो या फिर अधिकारी, इनमें उत्तराखंड का दबदबा कायम है। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तराखंड के 31 युवा भी शनिवार को पास आउट होकर सेना का अभिन्न अंग बने हैं।
पिथौरागढ़ के कमल भट्ट ,कोटद्वार के सौमित्र सुयाल,उत्तरकाशी के अक्षत,उत्तरकाशी के नौगांव, बड़कोट के मृदुल रावत आदि कुल ३१ अफसर है