COVID-19 : दिल्ली के हालात पर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग जारी, अमित शाह कर रहे केजरीवाल व LG के साथ बैठक

नई दिल्ली,  दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार को लेकर गृह मंत्रालय में हाई लेवल मीटिंग शुरु हो गई है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल शामिल हैं।

इन नेताओं के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत कई बड़े अधिकारी भी मीटिंग में मौजूद हैं।

  • गृह मंत्री अमित शाह की सीएम केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ समीक्षा मीटिंग शुरु हो गई है। बैठक में दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर लेकर चर्चा हो रही है।

  • बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

  • मीटिंग में शामिल होने के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल भी गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं।

  • इनके अलावा बैठक में शामिल होने वाले सभी बड़े अधिकारी भी मंत्रालय पहुंचे

    बता दें कि दिल्ली में संक्रमण के 36 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक इस महामारी से राजधानी में 1,200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

    कोरोना के मामले में देश में तीसरे नंबर पर दिल्ली

    बता दें कि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में तीसरे स्थान पर है। राजधानी में कोविड-19 की स्थिति से निपटने के तरीकों और अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता नहीं होने व प्रयोगशालाओं में जांच में आ रही मुश्किलों को लेकर अलग-अलग वर्गो द्वारा आलोचना हो रही है।

    उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां के अस्पतालों की स्थिति बेहद भयावह है। कोविड-19 मरीजों के पास शव रखे दिख रहे हैं। न्यायालय की टिप्पणी के बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों को पूरे सम्मान और ईमानदारी के साथ स्वीकार करती है। दिल्ली सरकार सभी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने और प्रत्येक कोविड-19 मरीज के लिए हरसंभव इलाज सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।

    अस्पताल खोलने के लिए बैजल की बैठक आज

    उधर, उपराज्यपाल अनिल बैजल मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक करेंगे। जिसमें राजधानी में बड़े स्तर पर कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल खोलने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त व राजस्व विभाग के सचिव मौजूद रहेंगे। बैठक में निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों के इलाज में वसूली जाने वाली लाखों रुपये की राशि पर लगाम लगाने की चर्चा होगी। बैठक में अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड, आइसीयू व वेंटिलेटर की उपलब्धता पर भी चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button