इस शनिवार व रविवार भी बंद कहेगा दून सिर्फ आवश्यक सेवाए रहेगी मुक्त
देहरादून : देहरादून के व्यापारियो व मिष्ठान /हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद गुप्ता द्वारा वॉयस ऑफ़ नेशन से सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के तहत जानकारी मांगी थी कि क्या इस शनिवार व् रविवार भी देहरादून पिछले सप्ताह की तरह बंद रहेगा या खुलेगा तो हमारे द्वारा जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय से इस बाबत पूछा गया व् यह जानकारी प्राप्त हुई की इस आने वाले शनिवार व रविवार को भी देहरादून के समस्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे सिर्फ पिछले सप्ताह के अनुसार आवश्यक वस्तुओ की दुकाने खुल पाएंगी