RAJASTHAN COVID-19:UNLOCK 1 दूसरे राज्यों से बिना इजाजत आवाजाही पर 7 दिन तक पाबंदी, 10 दिन में कोरोना के 2500 से ज्यादा मामले आने के बाद फैसला

जयपुर. अनलॉक-1 के 10 दिन में कोरोना के 2 हजार 537 केस बढ़ने की वजह से राजस्थान सरकार ने सख्ती कर दी है।

अब दूसरे राज्यों से बिना इजाजत आवाजाही पर 7 दिन तक पाबंदी रहेगी। हालांकि, पहले सीमाएं सील करने की बात कही गई, लेकिन एक घंटे बाद ही कहा गया कि आवाजाही को सील नहीं बल्कि कंट्रोल किया जाएगा।

 

बॉर्डर क्रॉस करने के लिए पास की जरूरत पड़ेगी। सभी टोल नाकों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है। राज्य में 31 मई तक 8 हजार 831 केस थे, अब 11 हजार 368 हो गए हैं।

 

बुधवार सुबह 123 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 40 जयपुर में, 34 भरतपुर में, पाली-सीकर में 11-11, झुंझुनू में 9, नागौर में 5, कोटा में 3, अलवर में 2 और बाड़मेर-भीलवाड़ा-बीकानेर-बूंदी-गंगानगर-झालावाड़ में 1-1 केस हैं। वहीं, दूसरे राज्य से आए 2 लोग भी पॉजिटिव मिले। उधर, जोधपुर में 1 मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक 256 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

जयपुर: एक मरीज रिकवरी के बाद दोबारा संक्रमित हुआ
कोरोना के ऐसे मामलों ने चिंता और बढ़ा दी है। मरीज ठीक होने के बाद फिर से पॉजिटिव हो रहे हैं। फिलहाल, मेडिकल टीम ने शुरुआती जानकारियां जुटाना शुरू कर दिया है। जवाहर नगर का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया था, बाद में रिकवर हो गया। उसे 15 मई को छुट्टी दे दी गई थी। तीन दिन पहले उसकी तबीयत फिर खराब हो गई और निमाेनिया हो गया, कोरोना जांच भी पॉजिटिव आई है।

 

कोरोना की रोकथाम के लिए अब रोज 40 हजार टेस्ट होंगे
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार का पूरा ध्यान टेस्टिंग पर है। हर दिन 25 हजार टेस्ट किए जा रहे थे, अब 40 हजार का टार्गेट तय किया है। पूरे देश में अब तक 40 लाख टेस्ट हुए हैं, इनमें से 5 लाख 18 हजार 350 राजस्थान में हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button