वॉयस ऑफ़ नेशन की खबर का असर:राजस्थान पुलिस महकमे में भारी फेरबदल; 59 एडिशनल एसपी और 116 डिप्टी एसपी के तबादले

जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे की लिस्ट आज देर शाम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक ) राजीव शर्मा ने आज  जारी कर दी है

कोरोना महामारी के दौर के बीच राज्य सरकार ने राज्य के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 59 एडिशनल एसपी और 116 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए। इस संबंध में बुधवार को गृह विभाग ने एएसपी और पुलिस मुख्यालय राजस्थान ने डिप्टी एसपी के ट्रांसफर आर्डर निकाले। इनमें जयपुर कमिश्नरेट में भी काफी सर्किल एसीपी बदले है। इनमें नार्थ जिले में आमेर, माणकचौक, शास्त्री नगर है। वहीं पूर्व जिले में आदर्श नगर है। इसी तरह पश्चिम जिले में सदर एसीपी है और दक्षिण जिले में चाकसू, मानसरोवर एसीपी बदले गए है। इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एडिशनल डीसीपी क्राइम एंड विजीलेंस, लाइसेंसिंग को बदला गया है।

ये हैं स्थानांतरित अधिकारी:

59 एएसपी के नाम  नवपदस्थापन 
श्रीमन लाल मीना एएसपी ग्रामीण, अलवर
विशनाराम एडीसीपी अपराध एवं सतर्कता, जयपुर कमिश्नरेट
राजेंद्र प्रसाद खोथ एडीसीपी लाइसेंसिंग, जयपुर कमिश्नरेट
सुनील कुमार पंवार एएसपी जोधपुर ग्रामीण
रघुनाथ गर्ग एडीसीपी अपराध एवं सतर्कता, जोधपुर कमिश्नरेट
रामेश्वर लाल मेघवाल एएसपी सीआईडी/एसएसबी जोधपुर
नाजिम अली खान एएसपी जोधपुर विकास प्राधिकरण
प्रदीप कुमार रिणवां एडीसीपी जयपुर मेट्रो, जयपुर कमिश्नरेट
सीमा हिंगोनिया एएसपी पुलिस दूरसंचार, जयपुर
भागचंद मीणा एडीसीपी पूर्व जोधपुर कमिश्नरेट
गुरुशरण राव एएसपी नगर निगम जोधपुर
दिनेश कुमार अग्रवाल एएसपी सीआईडी सीआर मुख्यालय जयपुर
रतनलाल भार्गव एएसपी नीमकाथाना सीकर
दिनेश कुमार मीणा एएसपी एएसपी सीआईडी सीबी रेंज सेल जोधपुर
दिलीप कुमार सैनी एएसपी डिस्काम जयपुर
प्रवीण कुमार जैन एएसपी कोटा शहर
रविंद्र सिंह एएसपी सीआईडी एसएसबी कोटा
रामसिंह शेखावत एएसपी आवास भवन, पुलिस मुख्यालय जयपुर
समीर कुमार दुबे एडीसीपी पुलिस लाइन जयपुर कमिश्नरेट
बच्चन सिंह मीणा एएसपी धौलपुर
राजेंद्र वर्मा एएसपी अपराध एवं सतर्कता रेंज भरतपुर
गजेंद्र सिंह जोधा एएसपी भीलवाड़ा
राजेश मीणा एएसपी नागौर
रामकुमार कस्वां एएसपी कोटपूतली जयपुर ग्रामीण
गणपति महावर एएसपी डूंगरपुर
रामजीलाल चंदेल डिप्टी कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा
किशोरी लाल एएसपी बूंदी
सतनाम सिंह एएसपी डिस्कॉम अजमेर
सीमा भारती एडीसीपी मुख्यालय पूर्व जयपुर कमिश्नरेट
प्रभुलाल धानियां एएसपी मालपुरा जिला टोंक
गोवर्धन लाल सौंकरिया एएसपी आरपीए जयपुर
देशराज यादव डिप्टी कमांडेंट 14 वीं बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर
कैलाश सिंह सांदू एएसपी लीव रिजर्व उदयपुर
संजय गुप्ता एएसपी डीडवाना नागौर
भरतलाल मीणा एएसपी जेल विभाग
नीतेश आर्य एएसपी एसडीआरएफ जयपुर
प्रताप सिंह डूडी एएसपी गंभीर अपराध मानिटरिंग यूनिट बीकानेर
प्रीती चौधरी एएसपी जेल विभाग अजमेर
राजेंद्र सिंह सिसोदिया कमांडेंट 13 वीं बटालियन आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर
संजीव भटनागर एएसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर
अमर सिंह एएसपी सीआईडी उदयपुर
मोहम्मद अयूब खान एएसपी पीएमडीएस बीकानेर
योगिता मीणा एएसपी मेला प्राधिकरण जयपुर
अनुकृति उज्जैनियां एएसपी महिला आयोग जयपुर
विमल सिंह नेहरा एएसपी शाहपुरा, भीलवाड़ा
बाघसिंह राठौड़ डिप्टी कमांडेंट 14 वीं बटालियन, आरएसी पहाड़ी भरतपुर
दिनेश सिंह रोहडिया सहायक कमांडेंट, आरएसी महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़
रामप्रकाश मीणा एडीसीपी अभय कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर कमिश्नरेट
ज्ञानप्रकाश नवल एडीसीपी अनुसंधान जयपुर आयुक्तालय
जीवप्रकाश जोशी एएसपी आरपीए जयपुर
सुनीत कुमार एडीसीपी थेफ्ट एंड बर्गलरी सेल जयपुर कमिश्नरेट
शालिनी राज एएसपी सतर्कता मुख्यालय राजस्थान जयपुर
लोकेश सोनवाल एएसपी एसडीआरएफ जयपुर
गोविंद देथा डिप्टी कमांडेंट, चौथीं बटालियन आरएसी
भूपेंद्र सिंह डिप्टी कमांडेंट, पांचवीं बटालियन आरएसी
धर्मेंद्र कुमार यादव एएसपी एटीएस जयपुर
गोपाल सिंह कानावत एएसपी सवाई माधोपुर
सिद्धांत शर्मा एएसपी एसओजी जयपुर
जयपाल सिंह एएसपी नीमराणा भिवाड़ी

ये हैं ट्रांसफर हुए 116 डिप्टी एसपी

डीएसपी का नाम नवपदस्थापन
कमल प्रसाद मीणा सीओ टोडाभीम, करौली
श्रीझाबर मल डिप्टी एसपी पीटीएस अलवर
प्रदीप सिंह यादव वृत्ताधिकारी कामां भरतपुर
देवेंद्र सिंह राजावत वृत्ताधिकारी अकलेरा झालावाड़
जसवीर मीणा सहायक कमांडेंट 9 वीं बटालियन आरएसी टोंक
नरपतचंद सहायक कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा
दिनेश कुमार राजौरा वृत्ताधिकारी संगरिया हनुमानगढ़
बृजेंद्र सिंह भाटी वृत्ताधिकारी निवाई टोंक
अंजुम कायल डिप्टी एसपी यातायात बीकानेर
नारायण लाल तिवाड़ी वृत्ताधिकारी सवाईमाधोपुर शहर
भोपाल सिंह भाटी डिप्टी एसपी जीआरपी जयपुर
सतीश वर्मा डिप्टी एसपी भरतपुर शहर
हवासिंह सहायक कमांडेंट छठी बटालियन आरएसी धौलपुर
राजेंद्र सिंह जैन वृत्ताधिकारी बेगूं चित्तौड़गढ़
ऋषिकेश डिप्टी एसपी यातायात अजमेर
अमित सिंह वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़
निहाल सिंह वृत्ताधिकारी भुसावर भरतपुर
ओमप्रकाश मीणा डिप्टी एसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल, झुंझूनूं
वीरेंद्र कुमार शर्मा डिप्टी एसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल, सीकर
श्रवण कुमार झोरड़ वृत्ताधिकारी लक्ष्मणगढ़ सीकर
राजेंद्र नैन सहायक पुलिस आयुक्त, महिला सेल जयपुर कमिश्नरेट
सुरेशचंद जांगिड़ एसीपी रामगंज जयपुर कमिश्नरेट
अशोक चौहान एसीपी यातायात पूर्व जयपुर कमिश्नरेट
राजवीर सिंह चांपावत एसीपी माणकचौक जयपुर कमिश्नरेट
केके अवस्थी पुलिस उपाधीक्षक पर्यटन विभाग
अर्जुनराम चौधरी एसीपी चाकसू जयपुर कमिश्नरेट
रामचंद्र डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल भीलवाड़ा
कल्पना सोलंकी वृत्ताधिकारी कोटा शहर चतुर्थ
राजेश कुमार मेश्राम वृत्ताधिकारी कोटा शहर पंचम
गोपीचंद मीणा  डिप्टी एसपी भवानी मंडी झालवाड़
महावीर सिंह शेखावत डिप्टी एसपी बागीदौरा बांसवाड़ा
नेहा अग्रवाल डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल भिवाड़ी
सुरेंद्र कुमार कृष्णियां वृत्ताधिकारी शाहपुरा जयपुर ग्रामीण
सुरेश शर्मा वृत्ताधिकारी चिड़ावा झुंझुनूं
रघुवीर प्रसाद शर्मा वृत्ताधिकारी बामनवास सवाईमाधोपुर
पार्थ शर्मा डिप्टी एसपी किशनगढ़ अजमेर
गीता डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल अजमेर
अशोक चौहान वृत्ताधिकारी लक्ष्मणगढ़ अलवर
भूपेंद्र शर्मा डिप्टी एसपी किशनगढ़ ग्रामीण अजमेर
सतीश कुमार यादव वृत्ताधिकारी लालसोट दौसा
मनराज मीणा वृत्ताधिकारी करौली
नरेंद्र सिंह देवड़ा वृत्ताधिकारी रेवदर, सिरोही
फाउलाल मीणा डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल जैसलमेर
निशांत भारद्वाज वृत्ताधिकारी पाली
रविराज सिंह एसीपी यातायात जोधपुर कमिश्नरेट
सुरेंद्र कुमार शर्मा डिप्टी एसपी एसओजी
शुभकरण चौधरी वृत्ताधिकारी इटावा कोटा ग्रामीण
राजेंद्र सिंह रावत डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल टोंक
राजकंवर वृत्ताधिकारी सांभर, जयपुर ग्रामीण
महावीर मीणा वृत्ताधिकारी कैलादेवी करौली
पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डिप्टी एसपी सीआईडी सीबी जयपुर
संध्या यादव एसीपी आदर्श नगर जयपुर कमिश्नरेट
नवाब खान एसीपी सदर जयपुर कमिश्नरेट
लोकेश मीणा वृत्ताधिकारी नीमराणा भिवाड़ी
विजय कुमार सांखला वृत्ताधिकारी मूंडवा नागौर
कालूराम मीना वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर
किशोरी लाल सहायक कमांडेंट, 7 वीं बटालियन, आरएसी भरतपुर
कैलाश जाट वृत्ताधिकारी नैनवां, बूंदी
श्रवणदास संत वृत्ताधिकारी पाली ग्रामीण
छुगसिंह सोढा डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल, जालौर
धनफूल मीणा वृत्ताधिकारी रावतभाटा, चित्तौड़गढ़
अशोक कुमार बुटोलिया डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान जिला टोंक
शंकरलाल छाबा एसीपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, पश्चिम, जयपुर कमिश्नरेट
अनिल कुमार मीणा वृत्ताधिकारी बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़
मुकेश सोनी वृत्ताधिकारी दक्षिण अजमेर
देरावर सिंह एसीपी सेंट्रल जोधपुर कमिश्नरेट
कमल सिंह एसीपी मुख्यालय जोधपुर कमिश्नरेट
रामजीलाल चौधरी डिप्टी एसपी इंटेलीजेंस, ट्रेनिंग अकादमी जयपुर
दिनेश कुमार डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल सवाईमाधोपुर
प्रमोद कुमार पांडेय डिप्टी एसपी सीआईडी एसएसबी जोन जोधपुर
ज्ञानेंद्र सिंह राठौड़ डिप्टी एसपी सीआईडी एसएसबी जोन अजमेर
गोमाराम सहायक कमांडेंट, हाडी रानी बटालियन अजमेर
सीमा चौपड़ा डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान बाड़मेर
राजेश शर्मा डिप्टी एसपी राज्य बाल संरक्षण आयोग, जयपुर
मन्नोराम मीणा सहायक कमांडेंट, 13 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली
अतर सिंह पूनियां सहायक कमांडेंट 11 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली
गजेंद्र सिंह डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल बांसवाड़ा
संतराम मीणा वृत्ताधिकारी मानपुर दौसा
हिम्मत सिंह चारण डिप्टी एसपी जीआरपी उदयपुर
श्याम लाल मीणा डिप्टी एसपी एमबीसी खेरवाड़ा उदयपुर
मुकेश चावड़ा सहायक कमांडेंट, प्रथम बटालियन, आरएसी जोधपुर
सुगनचंद पंवार डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल अलवर
राजकुमार शर्मा डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल धौलपुर
ओमप्रकाश सोलंकी डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल पाली
राजेश चौधरी डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, सवाईमाधोपुर
विजय शंकर शर्मा डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल, बारां
मनोज सामरिया डिप्टी एसपी एसटी एससी सेल, डूंगरपुर
रामेश्वर लाल डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, बांसवाड़ा
नेत्रपाल सिंह डिप्टी एसपी सीआईडी एसएसबी उदयपुर
अरविंद कुमार डिप्टी एसपी पीएमडीएस बीकानेर
कुशाल राम चोरड़िया डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल, उदयपुर
जीवन सिंह राणावत डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल, चित्तोड़गढ़
बाबूलाल मीणा डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल, चुरु
बलराम सिंह मीणा डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल, भरतपुर
प्रदीप कुमार गोयल सहायक कमांडेंट, 14 वीं बटालियन, आरएसी पहाड़ी भरतपुर
परसाराम चौधरी डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, पाली
विजय सिंह चारण सहाय कमांडेंट, 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर
नरेंद्र दायमा एसीपी पुलिस लाइन, जयपुर कमिश्नरेट
सुरेंद्र सिंह जाट एसीपी एससी एसटी सेल, जयपुर कमिश्नरेट
गोपीचंद मीणा डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल बूंदी
नरेश कुमार बंशीवाल एसीपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जयपुर कमिश्नरेट
बुद्धाराम विश्नोई डिप्टी एसपी पीटीएस जोधपुर
उमेश गुप्ता डिप्टी एसपी एससी एसटी सेल जयपुर ग्रामीण
सुखवेंद्र पाल सिंह डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, भरतपुर
चंद्र सिंह रावत वृत्ताधिकारी टोंक
सौरभ तिवाड़ी एसीपी आमेर जयपुर कमिश्नरेट
रामप्रताप विश्नोई वृत्ताधिकारी राजगढ़ चुरु
राहुल यादव वृत्ताधिकारी चुरु
बनवारी लाल धायल वृत्ताधिकारी रींगस, सीकर
सतपाल सिंह वृत्ताधिकारी नवलगढ़ झुंझुनूं
रामचंद्र मूंड डिप्टी एसपी महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल, कोटा
जग्गूराम वृत्ताधिकारी बायतू, बाड़मेर
विश्वास अटल डिप्टी एसपी, केंद्रीय भंडार पुलिस मुख्यालय जयपुर
संजीव चौधरी एसीपी मानसरोवर, जयपुर कमिश्नरेट
नूर मोहम्मद एसीपी पश्चिम जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट

 

आपको बता जल्दी ही राजस्थान के पुलिस अधीक्षकों की लीस्ट भी जारी हो सकती है जिसमे अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुके एसपी श्री गंगानगर का नाम भी हो सकता है

 

यह है आज के आदेश की कॉपी :-

यह भी पढ़े :-

DGP साहब देखिये : राजस्थान CRIME : श्रीगंगानगर में घरो से चोरी व लूट…

यह भी पढ़े ;-

Rajasthan: अब भीलवाड़ा में सामने आया ‘खाकी’ और ‘खादी’ में…

यह भी पढ़े ;-

Rajgarh SHO Suicide Case: CBI को सौंपी जा सकती है जांच, सीएम गहलोत ने दी सैद्धांतिक सहमति

यह भी पढ़े ;-

DGP साहब देखिये : RAJASTHAN POLICE PART-2 :जोधपुर में अमेरिका जैसी घटना, मास्‍क न पहनने पर शख्‍स की गर्दन पर चढ़ा पुलिसवाला

https://voiceofnationnews.com/voice-of-nation-2076/

 

यह भी पढ़े ;-

ऑडियो वायरल / निलंबित सीआई बाेले – बाेलते नहीं हैं तो अत्याचार कराेगे…विष्णुदत्त ने सुसाइड किया, मैं

नहीं करुंगा

https://voiceofnationnews.com/voice-of-nation-2061/

 

यह भी पढ़े ;-

Crime Report: जयपुर में जर, जोरू और जमीन के विवाद में 10 दिन में 6 मर्डर, पढ़ें कहां, क्या हुआ

https://voiceofnationnews.com/voice-of-nation-news-72/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button