भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका! कोर्ट ने जब्त कर लिया पूरा खजाना, अब सरकार का होगा कब्जा
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले के मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उसकी सभी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है. उस पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था. आज पीएमएलए कोर्ट ने आदेश दिया कि नीरव मोदी की सभी संपत्तियां जब्त (Confiscated) कर ली जाएं. इस आदेश के बाद अब नीरव की सभी संपत्तियों पर भारत सरकार का अधिकार हो गया है.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. लिहाजा, नया भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून (FEOA) उसकी सभी संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति देता है. इसके बाद कोर्ट ने उसकी सभी संपत्तियों को जब्त करने करने का आदेश दे दिया. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी नीरव मोदी की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर चुका है. वहीं, मार्च, 2020 में हुई उसकी संपत्तियों की नीलामी से 51 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इन संपत्तियों को ईडी ने ही जब्त किया था.