उत्तराखंड मिष्ठान भंडार /हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने सरकार से गुहार लगाई
उत्तराखंड हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने सरकार से गुहार लगाई
देहरादून : उत्तराखंड हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने एक मुलाकात के दौरान बताया की उत्तराखंड के उत्तराखंड के मिष्टान भण्डारो ले लिए भी सरकार राहत का ऐलान करे ।
आनंद गुप्ता ने बताया की लाखो रुपये की मिठाई कोरोना काल में उनकी ख़राब हुई है व् उन्होंने दायित्व निभाते हुए नगर निगम के माध्यम से मिठाई को डिस्पोज़ करवाया पर जो उनका नुक्सान हुआ उसका इन्शुरन्स कम्पनी भी पैसा नहीं दे रही है व् प्रदेश के हलवाई समाज को इस कारण बड़ा भारी नुक्सान हुआ है मिष्ठान भंडार सबसे ज्यादा कोरोना का दंश झेल रहे है व् ऐसे में सरकार को चाहिए की कि मिष्ठान भण्डारो केलिए राहत का पैकेज एलान करे
आनंद गुप्ता ने बताया की स्टाफ को तनख्वाह आदि भी पूरी देनी पढ़ रही है व् खर्चे तो उतने ही है और स्टाफ भी खाली बैठा उदास हो रहा है
और वही किराये का भी दंश झेलना पढ़ रहा है फिर भी वो स्टाफ को नया सवेरा होने का भरोसा दिलवाते हुए उन्हें सांत्वना दे रहे है