DGP साहब देखिये : Rajasthan Police Part -3 Bharatpur: कर्फ्यू में भी चोरी, पार किए 3 एयरकंडिशनर :जयपुर में 15 दिन में 6 हत्याएं हो चुकी हैं

भरतपुर. लॉकडाउन (Lockdown) के बाद प्रदेश के अनलॉक (Unlock) होते ही अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. रात्रिकालीन कर्फ्यू होने के बावजूद चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. भरतपुर जिले के कामां कस्बे में चोर गुरुवार रात को सुलभ शौचालय से 3 एयरकंडिशनर चुराकर पार हो गए. वारदात का पता शुक्रवार को सुबह चला तो कर्मचारियों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

यह शौचालय 2019-2020 में बनाया गया था

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात कामां कस्बे में हुई. यहां चोर गुरुवार रात को चंद्रमा जी मंदिर के सामने स्थित सुलभ शौचालय में लगे तीन एयर कंडिशनर चुराकर फरार हो गए. यह शौचालय 2019-2020 में बनाया गया था. शुक्रवार को सुबह कर्मचारी जब वहां पहुंचे तो 3 एयरकंडिशनर गायब मिले. कामां नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को चोरी का मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं. आज शाम को कामां थाने में इसका मामला दर्ज कराएगा.

अपराध का नीचे आया ग्राफ फिर बढ़ने लगा है

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अपराध का ग्राफ एकदम से नीचे आ गया था. लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन में रियायतें मिलनी शुरू हुई हैं, वैसे-वैसे अपराध का ग्राफ फिर चढ़ने लगा है. केवल भरतपुर में ही नहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी चोरियों की वारदातें लगातार हो रही हैं. वहीं प्रदेश में एक बार फिर से हत्या, रेप और लूट जैसी वारदातें बढ़ने लगी है.

जयपुर में 15 दिन में 6 हत्याएं हो चुकी हैं

हालात यह हो गए हैं कि राजधानी जयपुर में गत 15 दिनों के भीतर हत्या की आधा दर्जन बड़ी वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का भी मानना है कि लॉकडाउन खुलते ही एक बार अपराधों में तेजी से वृद्धि होगी. बदले हालात में इनसे निपटना पुलिस के लिए काफी चुनौतीभरा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button