ऑडियो वायरल / निलंबित सीआई बाेले – बाेलते नहीं हैं तो अत्याचार कराेगे…विष्णुदत्त ने सुसाइड किया, मैं नहीं करुंगा
- अनियमितता के आराेप में सात मई काे निलंबित काेतवाल यशदीप भल्ला और कांग्रेस के एक नेता शंकरलाल शर्मा के बीच हुई बातचीत का वीडियाे मंगलवार काे वायरल हुआ है
भीलवाड़ा. जिले के पाराेली थाना प्रभारी सुशीला काठात की ओर से जहाजपुर से भाजपा विधायक गाेपीचंद मीणा पर अवैध धंधाें में शामिल हाेने पर एसपी काे लिखित शिकायत का मामला शांत भी नहीं हुअा कि मंगलवार काे एक निलंबित सीआई ने पुलिस के प्रदेश स्तर के उच्च अधिकारियाें पर सवाल खड़े कर दिए। अनियमितता के आराेप में सात मई काे निलंबित काेतवाल यशदीप भल्ला और कांग्रेस के एक नेता शंकरलाल शर्मा के बीच हुई बातचीत का वीडियाे मंगलवार काे वायरल हुआ है। इसमें निलंबत इंस्पेक्टर नेता से कह रहे हैं कि यह बात सीएम तक पहुंचाओ कि ये लाेग यहां पर क्या कर रहे हैं। उन्हाेंने पुलिस अधिकारियाें काे चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा है कि बाेलते नहीं इसका मलतब यह नहीं कि आप अत्याचार कराेगे।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक शहर के एक एक्सप्लोसिव व्यवसायी के खिलाफ कुछ साल पुराना प्रकरण चल रहा था। इस व्यवसायी के किसी पार्टी में चार करोड़ रुपए बकाया थे। दूसरी पार्टी आधी राशि देने को तैयार नहीं थी। रुपए वसूली करने वाले लोगों ने इस पार्टी से मारपीट कर दी। इस मामले के सेटलमेंट में कोतवाल भल्ला की भूमिका की शिकायत अधिकारियों से की थी। ये शिकायत डीजीपी तक भी पहुंची थी। माना जा रहा है इसी से भल्ला पर गाज गिरी।
शंकरलाल शर्मा जिला कांग्रेस महासचिव और गेगा का खेड़ा के सरपंच हैं। निलंबित काेतवाल की और शर्मा से बातचीत कर उनकाे मामला बताना समझ से परे है। कई पुलिस अधिकारी अाैर कांग्रेसी नेता भी इस बातचीत काे अजीब तरह से देख रहे हैं। क्याेंकि इसमें शंकरलाल कर रहे हैं सभी विधायक, जिलाध्यक्ष के जरिए मामला सीएम तक पहुंचाऊंगा जबकि शंंकरलाल का राजनीतिक कद इतना बड़ा नहीं है वे सभी नेताअाें काे साथ ले जाए। वे कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के खेमे से माने जाते हैं।
भल्ला: आपकाे पता है इन लाेगाें ने मेरे साथ क्या किया…आराेप साबित हुए ताे नाैकरी छाेड़ दूंगा।
शंकरलाल: आप सही हैं, आपने काेराेना वायरस के दाैरान बतख, कुत्ताें और मछलियाें काे खाना खिलाया…कांग्रेसी नेता व निलंबित सीआई के बीच हुई 4 मिनट 50 सेकंड की बातचीत का वीडियाे
भल्ला: शंकर जी, गुड इवनिंग। कैसे हाे मेरी जान?
शंकरलाल: ठीक हूं सर।
भल्ला: अाप लोगों काे सरकार तक मैसेज देना चाहिए कि यहां पुलिस में क्या हाे रहा है। अापकाे पता है मेरे साथ क्या किया?
शंकरलाल: बिल्कुल सर….मुझे पता नहीं, आप बताओ क्या हाे गया।
भल्ला: पुलिस में जांच करना, पैसाें का आराेप लगाना सब चलता है। मैं 15 साल नेवी में रहा। अधिकारियाें ने 57 साल की उम्र में मुझ पर करेक्टर का अाराेप लगाकर मुझे डीजी से निलंबित करा दिया?
शंकरलाल: मैं जानता हूं सर। आपने काेराेना वायरस के दाैरान बतख, कुत्ताें और मछलियाें काे खाना खिलाया।
भल्ला: मेरे एक बैचमेट विष्णुदत्त ने सुसाइड कर लिया लेकिन मैं ऐसा नहीं करुंगा लेकिन ये मजबूर क्याें कर रहे हैं। ये ज्यादती कर रहे हैं।
शंकरलाल: मैं जिलाध्यक्ष, विधायक त्रिवेदी और पूर्व मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री तक यह बात पहुचाऊंगा।
भल्ला: काेई मुझ पर एक अाराेप सिद्ध कर दें ताे मैं खुद नाैकरी छाेड़कर चला जाऊंगा?
शंकरलाल: अाप फाैजी हाे, अापकाे विष्णुदत्त जैसा कदम उठाने की जरुरत नहीं है।
भल्ला: इसके लिए निलंबित करने की क्या जरुरत है, जांच वैसे भी हाे सकती है?
शंकरलाल: सर, बिल्कुल।
भल्ला: फाैज अनुशासित है। नहीं बाेलते है इसका मतलब यह ताे नहीं कि अत्याचार करते जावाेगे?
शंकरलाल: मैं सभी नेताओं के साथ मिलकर यह बात ऊपर पहुंचाऊंगा। आपके साथ दाे…एक और अधिकारी भी ताे निलंबित हुए थे?
भल्ला: गजेंद्र सिंह नरुका भी मेरा बैचमेट है। क्या अपराध किया उसने। ये लाेग कहते हैं कि टीम बनाकर काम कर रहे हैं ताे यह ताे अच्छा है कि पुलिस में टीम बनाकर अच्छा काम हाे रहा है। उसकाे बिना किसी वजह से निलंबित कर दिया। मैं कह चुका हूं कि यदि मेरे ऊपर अाराेप सिद्ध हुए ताे मैं खुद नाैकरी छाेड़ दूंगा?
शंकरलाल: मैं नेताओ का प्रतिनिधिमंडल लेकर सीएम तक जाऊंगा और आपकाे न्याय दिलाऊंगा।
आराेप साबित हाेने के बाद डीजीपी ने निलंबित किया : एसपी
यशदीप भल्ला पर जाे आराेप है वाे साबित हाेने के बाद ही डीजीपी सर ने निलंबित किया था। इस मामले की एएसपी से जांच करवाई थी। जांच में सभी फैक्ट आए थे। इसी आधार पर कार्रवाई हुई। वैसे भी काेई बात नहीं सुन रहा है ताे बात पहुंचाने के लिए प्राेपर चैनल बना हुआ है। मेरे बाद आईजी फिर डीजीपी सुनने के लिए बैठे हैं। उन तक बात पहुंचानी चाहिए थी। इसके अलावा भी कर्फ्यू और जीराे माेबिलिटी एरिया में घूमना गलत है। जाे गलत किया है वह गलत ही रहेगा।हरेंद्र महावर, एसपी, भीलवाड़ा