राजस्थान: UNLOCK-1 का 3rd Day / कोरोना पॉजिटिव 102 नए केस आए, आज से 800 रोडवेज बसें शुरू
- राजस्थान में अब कुल मरीजों की संख्या 9,475 पर पहुंच गई है, वहीं अब तक संक्रमण से 203 लोगों की जान भी जा चुकी है
जयपुर. राजस्थान में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन, अब अनलॉक का दायरा भी तेजी से बढ़ रहा है। करीब 75 दिनों के बाद फिर से बुधवार को रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। फिलहाल, प्रदेश में 270 मार्गों पर 800 बसें संचालित की जाएगी। इसके अलावा, पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम और हिसार के लिए भी बसें चलाई गईं। वहीं, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और पंजाब सहित अन्य राज्यों के लिए भी बसें चलाने को लेकर वहां की राज्य सरकारों से बातचीत चल रही है। उत्तराखंड के लिए बसें चल रही हैं, लेकिन वे अस्थि विसर्जन के लिए विशेष अनुमति के तहत चलाई जा रही हैं।
उधर, राजस्थान में बुधवार को 102 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 28, भरतपुर में 18, अलवर और नागौर में 13-13, झालावाड़ में 10, बारां, डूंगरपुर, कोटा और राजसमंद में 3-3, करौली और सिरोही में 2-2, चूरू और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। वहीं, 2 दूसरे राज्यों से आए व्यक्ति भी पॉजिटिव मिले। राज्य में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9475 पर पहुंच गया। राज्य में संक्रमण से अब तक 203 लोगों की जान जा चुकी है।
- जयपुर में एसएमएस अस्पताल के बाद अब ईएसआई हॉस्पिटल भी कोरोना मरीजों से फ्री कर दिया गया है। बेहतर बात यह कि ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। ईएसआई हॉस्पिटल में कोविड के 168 मरीजों को भर्ती किया गया था, जिनमें से 162 को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका है। बाकी छह मरीजों को आरयूएचएस और एसएमएस अस्पताल भेजा गया था।
- झुंझुनू के मलसीसर में मंगलवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया। यहां दो साल के मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 25 मई को बुखार होने पर बच्चे को झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। ठीक नहीं होने पर 3 मई की दोपहर को उसे जयपुर रैफर किया गया। जयपुर में एक मई को उसके सैंपल लिए गए जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस मासूम के संपर्क में उसकी मां, दो चाचा व झुंझुनूं के निजी अस्पताल के पांच स्टाफ शामिल है।
- पुष्कर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले सामने आए। सभी संक्रमित प्रवासी ठीक हो गए तथा उन्हें कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुष्कर में संक्रमितों की रिकवरी दर सौ फीसदी रही है। यहां 10 मई को पहला केस सामने आया था। इसके बाद आसपास के गांवों में 10 व्यक्ति पॉजिटिव मिले। सभी संक्रमित प्रवासी गुजरात व महाराष्ट्र से आए थे।
राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2099 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1653 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 566, पाली में 530, कोटा में 493, नागौर में 469, भरतपुर में 385, डूंगरपुर में 371, अजमेर में 350, झालावाड़ में 302, सीकर में 224, चित्तौड़गढ़ में 179, सिरोही में 178, टोंक में 166, जालौर में 162, भीलवाड़ा में 153, राजसमंद में 145, झुंझुनूं में 143, चूरू में 116, बीकानेर में 108, बाड़मेर में 102, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए) बांसवाड़ा में 85 मरीज मिले हैं।
- उधर, अलवर में 82, धौलपुर में 63, दौसा में 59, बारां में 45 सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 19 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 7, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 17 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 203 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 100 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।