चीन ने वुहान में 2 हफ्ते में कर डाली 1 करोड़ लोगों की फ्री कोरोना जांच, मिले 300 बिना लक्षण वाले लोग
नई दिल्ली. चीन ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मंगलवार को बड़ा दावा किया है. भारत में चीनी राजदूत सुन वीडोंग ने कहा है कि चीन के वुहान में पिछले दो हफ्ते में करीब 1 करोड़ लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई. लेकिन इस दौरान कोविड 19 संक्रमण का एक भी पुष्ट मामला नहीं आया है.
हालांकि इस दौरान 300 लोग गैर लक्षणी पाए गए, उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही उनके कॉन्टेक्ट में आने वाले 1174 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. इनसे दूसरों को संक्रमण होने का खतरा है. बता दें कि वुहान को ही कोरोना वायरस का उत्पत्ति केंद्र माना जाता है.
ये बिना लक्षण वाले वे मरीज हैं, जिनमें कोरोना वायरस के बुखार, खांसी या गले में दर्द जैसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी ये जांच में संक्रमित पाए गए. इनसे दूसरों के संक्रमित होने का खतरा भी है. इससे पहले जानकारी दी गई थी कि चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं.