राजस्थान: अनलॉक-1 का दूसरा दिन / 171 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 9 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा; आज से टूरिस्ट के लिए संग्रहालय और स्मारक खोले गए
- शुरुआती 72 दिन में करीब 4 हजार मरीज मिले थे, जबकि पिछले 20 दिन के अंदर ही 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके
- जयपुर और जोधपुर में कुल संक्रमितों के 40 फीसदी मरीज मिले हैं, यहां मौतें भी सबसे ज्यादा हुईं हैं
जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 171 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 70, जयपुर में 34, झालावाड़ में 23, जोधपुर में 12, अलवर और कोटा में 10-10, दौसा और झुंझुनू में 4-4, चूरू में 2, टोंक और धौलपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9271 पहुंच गया। राज्य में 2 लोगों की मौत भी हुई। इनमें भरतपुर और कोटा में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ा। कुल मृतकों की संख्या 201 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरोना को 3 माह पूरे हो गए हैं। 9271 मरीज मिल चुके हैं। कोरोनाकाल के शुरुआती 72 दिनों में करीब 4 हजार मरीज मिले थे, जबकि पिछले 20 दिन के अंदर ही 5 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अभी संक्रमण 6 गुना बढ़ चुका है। 2 मार्च से 16 मई तक जितने मरीज प्रदेशभर में मिले, उतने ही मरीज पिछले 15 दिन में मिल चुके हैं। लेकिन खुशकिस्मती यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 67 फीसदी के पार चली गई है।
2 जिलों में ही 40 फीसदी संक्रमित
प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना का संक्रमण दोनों बड़े शहर जयपुर और जोधपुर में ही रहा है। जयपुर में कोरोना मरीज 2 हजार पार पहुंच गए। यहां संक्रमितों की संख्या 2063 हो गई। इसी तरह जोधपुर में 1621 संक्रमित हो गए हैं। इन दोनों शहरों में 3684 मरीज हैं, जो कुल 9271 मरीजों का करीब 40 फीसदी हैं।
राज्य के पर्यटन स्थल खुले
मंगलवार से प्रदेश में टूरिस्ट के लिए संग्रहालय और स्मारक खोले गए। यहां सुबह अधिकांश जगह सन्नाटा पसरा रहा। इसकी खास वजह पुरातत्व विभाग द्वारा अभी किलों को पर्यटकों के लिए न खोलना है। जब तक सभी स्मारक नहीं खुलेंगे, पर्यटकों काे आकर्षित करना मुश्किल है। देश में कोरोना का असर भी जारी है।

जयपुर में अब तक 101 सुपर स्प्रेडर पॉजिटिव
पॉजिटिव आए लोगों में फल सब्जी विक्रेता 30, दुकानदार और वहां काम करने वाले 23, हलवाई और लेबर 11, लोडिंग वाहन चालक 12, कुक 4, मैकेनिक 4, मेडिकल शॉप पर काम करने वाले 6, बेकरी, धोबी, मिल्कमैन, वाइन सेलर, गैस सप्लायर, मीट सेलर, बार्बर, बैंककर्मी, 2 ई-मित्र संचालक और इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं।
जोधपुर में लाल झंडी बताएगी आपका जोन
जोधपुर शहर के कंटेनमेंट जोन से सटे उन इलाकों में लाल रंग की झंडियां लगाई जा रही हैं, जिन्हें बफर जोन बनाया गया है। भीतरी शहर में बोड़ों की घाटी में झंडी लगाई गई है। इससे लोगों को पता रहेगा कि वे बफर जोन में हैं।

बांसवाड़ा में सभी मरीज हुए डिस्चार्ज
बांसवाड़ा में सोमवार को महात्मा गांधी अस्पताल से आखिरी 8 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एमजी अस्पताल में बने पॉजिटिव और निगेटिव वार्ड पूरी तरह खाली हो चुके हैं। इसी सप्ताह से अस्पताल में जांच अगर शुरू हो जाती है तो फिर लगातार सैंपलिंग शुरू हो सकती है। सोमवार को सभी 8 लोगों को फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। सभी 83 लोग विदा हो चुके हैं। इस दौरान एक महिला भावुक हो गई। महिला की पहले 4 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला ने रोते हुए अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया।
उदयपुर: फतहसागर पर अब सुबह 6 से 10, शाम 5 से 8 बजे तक टहल सकेंगे
फतेहसागर पाल पर गर्मी से होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार से समय में बदलाव कर दिया है। सचिव अरुण हसीजा में बताया कि 2 जून से आमजन सुबह 6 से 10 बजे तक और शाम को 5 से 8 बजे तक टहलने के साथ योग कर सकेंगे। हालांकि, बाकी शर्तें पहले की तरह ही रहेंगी। कोई भी व्यक्ति पान, तम्बाकू, गुटखा खाता हुआ या थूकता हुआ मिला तो जुर्माना लगेगा।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2063 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1621 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 562, कोटा में 487, डूंगरपुर में 368, नागौर में 456, अजमेर में 349, पाली में 517, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 166, जालौर में 162, भरतपुर में 367, भीलवाड़ा में 145, सिरोही में 164, राजसमंद में 142, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 141, सीकर में 219, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 99, बीकानेर में 106, चूरू में 115, झालावाड़ में 292 मरीज मिले हैं।
- उधर, धौलपुर में 61, अलवर में 69, दौसा में 56, बारां में 42 सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 17, श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2, जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 201 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 98 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 17, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, भरतपुर में 6 सीकर में 5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए चार व्यक्तियों की भी मौत हुई है।