करीना कपूर ने बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर की बोल्ड फोटो
लॉकडाउन में घर बैठे स्टार्स ने सबसे ज्यादा वर्कआउट के वीडियो और थ्रोबैक फोटोज शेयर किए हैं. कुछ ने खाना बनाते, बर्तन धुलते और पोछा लगाते भी तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन जब बात बॉलीवुड की बेबो की हो तो निश्चित वो थ्रोबैक फोटोज पर सटीक बैठती हैं. करीना कपूरजब से इंस्टाग्राम पर आई हैं कि उन्होंने आज तक बर्तन धुलने, पोछा लगाने आदि के वीडियो-फोटो शेयर नहीं किए हैं. वो अक्सर ही बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के लिए जानी जाती हैं. अब एक फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा- थैंक्यू काजल आनंद इतनी खूबसूरत याद के लिए. बेस्ट फ्रेंड गोल्स. लॉकडाउन नॉस्टैल्जिया. इस पर ज्यादातर यूजर्स ने दोनों ही बेस्टफ्रेंड को क्यूट और खूबसूरत बताया है. लेकिन कुछ यूजर्स ने अमृता के इंडस्ट्री से गायब होने की बात को भी उठाया है. एक यूजर ने लिखा- अमृता गायब ही हो गई है.
इससे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जारी लॉकडाउन में बॉलीवुड (Bollywood) हीरोइन और सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर भी अपने स्किन को गलोइंग (Glowing) बनाती नजर आई थीं. आमतौर पर सेलेब्स को शूटिंग के दौरान इतना समय नहीं मिलता है कि वह खुद का टीक ढंग से ख्याल रख पाएं लेकिन इस समय सेलेब्स अपना ख्याल अच्छे तरीके से रख रहे
हैं.