कनाडा भेजने के नाम पर 57.40 लाख की धाेखाधड़ी, 7 एजेंटों पर मामला दर्ज
- एजेंटों ने एक ही दिन में वाया थाईलैंड कनाडा भिजवाने का दिया था झांसा
अम्बाला. कनाडा भेजने के नाम पर एजेंटों ने शाहाबाद में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले भूपिंद्र सिंह व दयाल नगर निवासी करनैल सिंह से 57.40 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता भूपिंद्र सिंह अपने बेटे अतिंद्र पाल सिंह व करनैल अपने बेटे रोबिन सिंह को कनाडा भेजना चाहते थे। इन दोनों मामलों में बराड़ा पुलिस ने सौरभ अरोड़ा, मनोज अरोड़ा, रोहित नागपाल, राजन, रवि, गुरविंद्र सिंह चीमा व एसके चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
भूपिंद्र सिंह व करनैल सिंह को पता चला था कि आरोपियों ने रावा गांव के नरेश के भाई गौरव को विदेश भिजवाया है। नरेश ने इन्हें बराड़ा के रजौली निवासी रोहित, बराड़ा निवासी गुरविंद्र सिंह उर्फ चीमा से मिलवाया। बराड़ा में फोटोस्टेट की दुकान चलाने वाले चीमा ने उन्हें आश्वस्त किया कि काम हो जाएगा। इस मौके रोहित ने कहा कि सौरभ भी हमारे साथ ही काम करता है। सौरभ ने आगे लाडवा के रहने वाले मोहित व राजन व अपनी टीम के अन्य सदस्यों के बारे बताते हुए कहा कि वे वाया थाइलैंड कनाडा भेजते हैं। जिसमें सौरभ के पिता जुगल व मां कमलेश ने भी उसे भरोसा दिलाया। आरोपियों ने कहा कि पासपोर्ट और पैसा तैयार है तो अगले दिन ही भिजवा देंगे।
उन्हाेंने कहा कि दोनों युवक एक लाख 47 हजार 400 रुपए का चेक व 2 लाख 21 हजार रुपए नकद तैयार रखें क्योंकि इस रकम के डॉलर लेने हैं। दोनों ही युवकों ने एजेंटों की बताई हुई रकम दी तो इन पैसे की एवज में दोनों युवकों को 500-500 डॉलर दे दिए और कहा बाकी थाइलैंड में मिलेंगे। इसके बाद वे इन्हें लेकर दिल्ली निकल गए।
अतिंद्रपाल सिंह व रोबिन सिंह ने जब थाइलैंड पहुंचने पर अपने-अपने घर फोन किया तो एजेंटों ने फिर परिजनों से कहा कि टोरेंटो की फ्लाइट है और बाकी 25-25 लाख रुपए दे दो। इसके बाद रोहित व अन्य उससे पैसा ले गए। इसके बाद वे उसे थाइलैंड ही भटकाते रहे। इसी बीच उनके पास रावा गांव के नरेश का फोन आया कि उसका भाई गौरव वापस आ गया है। उनसे धोखा हुआ है और अपने बेटे को वापस बुला लो। पीड़ितों के मुताबिक आरोपी अब उनका पैसा लौटाने से इंकार कर रहे हैं।