30 जून तक लॉकडाउन 5.0 की घोषणा, नई गाइडलाइन READ HERE FULL GUIDELINE
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 का ऐलान कर दिया है. लॉकडाउन 5.0 के ऐलान के साथ ही सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. लॉकडाउन 5.0) में पहले से कम पाबंदियां होंगी.
लॉकडाउन 5.0 में हैं कई चुनौतियां
लॉकडाउन 5.0में देश के सामने दो चुनाैतियां हैं. एक तरफ आर्थिक गतिविधियों में छूट के जरिए अर्थव्यवस्था को दोबारा से पटरी पर लाने की कोशिश होगी, तो वहीं दूसरी तरफ तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को भी काबू करना है. इससे पहले लॉकडाउन 5.0 का संकेत देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि लॉकडाउन 5.0 तो होगा, लेकिन पाबंदियां काफी हद तक कम हो जाएंगी.