कोरोना काल मे पत्रकारों की सुध भी ले सरकार:मनीष वर्मा

देहरादून :उत्तराखंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन सहित कई पत्रकारिता,सामाजिक संगठनों, वॉयस ऑफ नेशन न्यूज़ के समूह संपादक व भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री व प्रदेश के सूचना मंत्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत से अनुरोध किया है कोरोना संकट से जहाँ पूरा प्रदेश व देश जूझ रहा है वही प्रदेश के कोरोना वरियर्स के रूप में  कार्यरत पत्रकार भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है ।

श्री मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि सभी समाचारपत्र,पत्रिकाओं,चैनल्स,

पोर्टल्स के लंबित बिलो का भुगतान तत्काल किया जाए अन्यथा सभी 3 माह पूर्व तक रेगुलर प्रकाशित हो रहे पंजिकृत व गैर पंजिकृत समाचार पत्रों,पोर्टल्स  को एक एक विज्ञापन तत्काल जारी भी किया जाए व सभी को 15000 -15000  आर्थिक सहायता के रूप में एकाउंट में भेजे जाय ।

श्री मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री को अनुरोध किया कि त्रिवेंन्द्र सिंह रावत सम्मानित पत्रकार भी रहे है व इस नाते वो पत्रकारों का दर्द  भी समझ सकते है इसलिए यह आवश्यक है कि पत्रकारों के हित हेतु मुख्यमंत्री तत्काल निर्देश दे ।

श्री मनीष वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड में साहित्यकार,पत्रकार ही आम जन मानस तक सरकार के सरोकारों व जनता की परेशानियों को तत्परता से सरकार तक पहुचाते आये है व सरकार से भी यही आशा है कि सरकार भी उतनी ही संवेदनशीलता व तत्परता से इस आवाज को सुनेगी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button