COVID-19 :वंदे भारत मिशन: विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर आज आएगी 8 फ्लाइट, यहां देखें लिस्ट
वंदे भारत मिशन के तहत 12 देशों में फंसे करीब दो लाख भारतीयों को वापस लाया जाएगा. अमेरिका , ब्रिटेन, बांग्लादेश, मलेशिया , फिलिपींस, सिंगापुर, यूएई, (सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है.
नई दिल्ली. भारत में कोरोनावायरस से लॉकडाउन 2020 की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों का मिशन वंदे भारत के तहत लौटने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार रात 650 से ज्यादा भारतीय स्वदेश पहुंचे हैं. दुबई, बहरीन और रियाद से लोगों का जत्था भारत आया है. सभी यात्री एअर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाए गए हैं. हालांकि, स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन भी किया जा रहा है.
वंदे भारत मिशन के तहत आज आठ फ्लाइट विदेशों से भारतीयों को लेकर लौटेगी. एयर इंडिया की एक फ्लाइट ढाका (बांग्लादेश) से भारतीयों को लेकर दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दूसरी फ्लाइट कुवैत से भारतीयों को लेकर शाम 6:30 बजे हैदराबाद आएगी. तीसरी फ्लाइट मस्कट से सफर तय कर रात 8:50 बजे कोचिन पहुंचेगी. वहीं, शारजहां से भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट रात 8:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
इसके अलावा लंदन से भारतीयों के लेकर एक फ्लाइट रविवार को दोपहर 1:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. वहीं, एक फ्लाइट दोहा से लोगों को लेकर कल दोपहर कोचिन आएगी.