COVID-19 उत्तराखंड के गांव, बनाए जा रहे छोड़े-बड़े तालाब
देहरादून, लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के गांवों से अच्छी खबर आई है। राज्य के 92 विकासखंडों में 40 हजार से अधिक लोग सप्ताहभर से जल संरक्षण की मुहिम में जुटे हुए हैं। इसके तहत गांवों के इर्द-गिर्द बारिश की बूंदों को सहेजने के लिए पारंपरिक तरीके से खाल-चाल (छोटे-बड़े तालाब) बनाए जा रहे तो जल संरक्षण में सहायक पौधों के रोपण की कसरत भी चल रही है। बात यहीं खत्म नहीं होती, आने वाली खरीफ की फसलों की सिंचाई के लिए खेतों तक निर्बाध रूप से पानी पहुंचे, इसके लिए क्षतिग्रस्त नहरों व गूलों की मरम्मत भी शुरू की गई है।
केंद्र सरकार से लॉकडाउन के दौरान मिले संबल के बूते यह मुहिम शुरू हो पाई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल में लॉकडाउन के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत कार्य शुरू करने को सशर्त छूट दी थी। साथ ही इसमें जल संरक्षण से संबंधित कार्यों को तवज्जो देने पर जोर दिया गया था।