School Admission को लेकर हैं परेशान, तो छोड़ दें फिक्र :यह पढ़े
देहरादून, लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन माध्यमों से पढ़ाई सुचारू हुई, तो तमाम छात्र-छात्रओं की टेंशन खत्म हो गई। लेकिन, वो छात्र अपने भविष्य को लेकर अभी भी परेशान हैं, जिन्हें इस सत्र में नया दाखिला लेना था। अब इनकी चिंता दूर करते हुए शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि ऐसे छात्रों को स्कूलों में अस्थायी दाखिला देने का प्रावधान बनाया जाएगा।
प्रदेश सरकार के आदेशों का अनुपालन करते हुए शिक्षा विभाग 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के छात्रों को प्रोन्नत कर अगली क्लास में प्रवेश दे चुका है। लेकिन, नए एडमिशन को लेकर कोई आदेश जारी न होने से प्रदेश के सैकड़ों छात्र-छात्रएं परेशान हैं। दाखिला न होने के कारण ये छात्र ऑनलाइन कक्षाओं का हिस्सा भी नहीं बन पा रहे। सोमवार को शिक्षा निदेशालय ने नए एडमिशन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि नए छात्रों को स्कूलों में अस्थायी दाखिला दिया जाएगा। इसमें वो छात्र शामिल होंगे, जो पहली दफा किसी स्कूल में एडमिशन लेने जा रहे हैं या प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल से इंटर कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं। शिक्षा निदेशक ने बताया कि पहाड़ी जिलों से यह समस्या सबसे ज्यादा सामने आ रही थी।