अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ऑनलाइन रेडियो सेवा, स्टेशन शुरू
ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने संस्थान के भीतर होने वाले तमाम स्वास्थ्य और जनहित संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन रेडियो सेवा शुरू की है। रेडियो स्टेशन बन जाने के बाद से एफएम सेवा से जोड़ दिया जाएगा। 25 अप्रैल को होने वाले एम्स के वार्षिकोत्सव पायरेक्सिया लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया। इस रेडियो सेवा के जरिए इस दिन को एम्स निदेशक ने यादगार बनाया है।
एम्स ऋषिकेश ने एम्स के चिकित्सक और अन्य स्टाफ के अतिरिक्त आसपास के समाज को शनिवार को ऑनलाइन कैंपस रेडियो सेवा से जोड़ दिया है। एम्स ऋषिकेश में प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को वार्षिकोत्सव पायरेक्सिया मनाया जाता है। कोरोना वायरस वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन को देखते हुए शनिवार को यहां यह आयोजन नहीं हो पाया। इस दिन को यादगार बनाने के लिए रेडियो सेवा शुरू की गई है।
एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि एम्स और आसपास पांच से दस किलो मीटर तक इस रेडियो की रेंज है। इसे स्थापित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य एम्स परिवार के साथ आसपास के समाज को जोड़ना है। शनिवार को ऑनलाइन रेडियो सेवा हमने शुरू की है। इसमें केवल एम्स के भीतर महत्वपूर्ण जानकारियां, बेहतर स्वास्थ्य और जनहित से संबंधी जो भी कार्य होंगे लोगों तक शेयर किए जाएंगे। निदेशक ने बताया कि एम्स परिसर के भीतर रेडियो स्टेशन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।