देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23,077 तक पहुंची, 718 लोंगों की मौत
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 23,077 और मरने वालों की संख्या 718 हो गई है। अब तक 4,749 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं अकेले राजस्थान में में अब कुल मामलों की संख्या 2000 हो गई है। देश के अलावा पूरी दुनिया में भी कोरोना तबाही मचा रहा है। अमेरिका की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वहां 3176 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे अमेरिका में मौत का कुल आंकड़ा करीब 50 हजार तक पहुंच गया है।
-
फिलीपींस ने 15 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
फिलीपींस ने 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।फिलीपींस सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि मेट्रोपोलिटन मनीला और लुज़ोन के मुख्य द्वीप पर प्रांतों में लॉकडाउन अगले दो सप्ताह तक यानि 15 मई तक रहेगा।
केरल में रमजान के पहले दिन मस्जिदें बंद
केरल के कोच्चि में पदिवाट्टम महाल्लू मुस्लिम जामा-एथलीट मस्जिद आज रमजान के पहले दिन बंद हुआ। मस्जिद के इमाम ने कहा है कि लोगों को घर पर नमाज पढ़नी चाहिए। मुस्लिम संगठनों ने सख्ती से लोगों को निर्देशित किया है कि वे घर पर रमजान से संबंधित सभी प्रार्थनाओं और कार्यों का निरीक्षण क
-
तमिलनाडु- जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में लोगों की भीड़
तमिलनाडु के मदुरै में लॉकडाउन के बीच जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ गाड़ियों के ई-पास बनवाने के लिए इकट्ठा हुई। यहां शारीरिक दूरी का उल्लंघन किया जा रहा है। लोगों की भीड़ के कारण, कार्यालय में प्रवेश अब बंद कर दिया गया है।
-
आज देश भर के सरपंचों के साथ बातचीत करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के सरपंचों के साथ बातचीत करेंगे।
-
US सीनेटर एलिजाबेथ वारेन के भाई की कोरोना से मौत
अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन के भाई डोनाल्ड रीड हेरिंग की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। सीनेटर ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह एक ट्वीट में कहा कि मेरा सबसे बड़ा भाई डॉन रीड मंगलवार शाम को कोरोनोवायरस से मर गया। वह 19 साल की उम्र में वायु सेना में शामिल हो गया और वियतनाम युद्ध सहित सेना में अपना करियर बिताया।वह आकर्षक और मजाकिया था। -
6 महीने और 3 साल के बच्चों के खिलाफ केस पर कार्रवाई की तैयारी
उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान होम क्वांरंटाइन नियमों के उल्लंघन के लिए 6 महीने और 3 साल के के खिलाफ जुवेलाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने पर उत्तरकाशी के COVID-19 मजिस्ट्रेट के खिलाफ अनुशासनात्मक और निलंबन की कार्रवाई 09:05 AM
देश में पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले, 37 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार(24 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक देश में पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान देश में 37 लोगों की मौत हुई है।
-
देश में अब तक कोरोना वायरस के 23 हजार से अधिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 23,077 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 17,610 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं 4749 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 718 तक पहुंच गया है।
-
भारत में HCQ में कोई कमी नहीं
इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के गुजरात चैप्टर के अध्यक्ष वीरानी शाह के मुताबिक हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की हमारी वर्तमान उत्पादन क्षमता 35-40 Cr टैबलेट प्रति महीने है।यह हमारी आवश्यकता से 10 गुना अधिक है।उन्होंने कहा कि भारत में HCQ में कोई कमी नहीं है।
-
उत्तराखंड क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर 51 लोगों के खिलाफ मामला
उत्तराखंड में राजस्व पुलिस उत्तरकाशी ने लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन के लिए 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इसमें 6 महीने का बच्चा और 3 साल का बच्चा भी शामिल है। डीएम उत्तरकाशी का कहना है कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत 8 साल से कम उम्र के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है।
-
महाराष्ट्र- SRPF के 3 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र में तीन राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि एसआरपीएफ के 96 अन्य कर्मियों को क्वारंटाइन में रखा गया है।SRPF Group-2 की टीम लगभग दो महीने तक मुंबई में तैनात रही और वे सोमवार को पुणे लौट आईं। लौटने के बा उनमें से कुछ में लक्षण दिखे। - मुंबई की सब्जी मार्केट में लोगों की भीड़महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बीच मुंबई के बाइकुला सब्जी बाजार में लोग बाजार में सब्जी की खरीदारी करते नजर आए।
-
गर्म और नम मौसम में कोरोना का प्रसार धीरे- ट्रंप
अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कोरोना वायरस के गर्म और नम वातावरण में जीवित रहने की कम संभावना है, क्योंकि यह ठंड और शुष्क मौसम के विपरीत है. जहां कोरोना रहता है। - दक्षिण अफ्रीका में 1 मई से लॉकडाउन प्रतिबंध होंगे कम
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने गुरुवार (स्थानीय समय) को कहा कि देश धीरे-धीरे 1 मई से लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम करना शुरू कर देगा।सीएनएन ने बताया कि देश एक मई को कोविड -19 पर प्रसार से संबंधित भविष्य के प्रतिबंधों और वायरस से लड़ने के लिए तत्परता के लिए पांच स्तर की सतर्कता प्रणाली अपनाएगा, जिसमें सख्त स्तर पांच से स्तर चार तक के स्तर में तत्काल गिरावट की जाएगी।
-
– महरौली में सब्जी हॉकर निकला कोरोना पॉजिटिवमहरौली में एक सब्जी हॉकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि महरौली के वार्ड-3 में एक सब्जी हॉकर COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
ओखला सब्जी बाजार में लोगों की भीड़
लॉकडाउन के दौरान ओखला सब्जी बाजार में कुछ लोग बाजार में निकले,व एक ग्राहक का कहना है कि मैं यहां एक सप्ताह की सब्जियों की आपूर्ति खरीदने के लिए आया हूं क्योंकि रमजान कल से शुरू होगा। कोरोना वायरस के कारण कई बार बाजारों से बाहर निकलने की सलाह नहीं दी जाती है।
-
त्रिपुरा कोरोना वायरस से मुक्त
त्रिपुरा कोरोना वायरस से मुक्त हो गया है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इसकी जानकारी दी है। उनके मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के दो ही मरीज सामने आए थए और अब दोनों ही ठीक हो चुके हैं। पहला मामले में मरीज ठीक हो गया था और दूसरे मामले में मरीज का दोबारा हुई कोरोना जांट नेगेटिव आई है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
-
दिल्ली- आजादपुर मंडी में शारीरिक दूरी का उल्लंघन
दिल्ली की आजादपुर मंडी में लोगों की भीड़ देखी जा रही है। यहां शारीरिक दूरी(Social Distacing) के नियम तोड़े जा रहे हैं। 21 अप्रैल से ही आजादपुर मंडी 24 घंटे तक खुली रह रही है।
-
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3,176 लोगों की मौत
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड 3,176 लोगों की मौत हुई है। इससे अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई है